ग्रेटर नोएडा:- रविवार को समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी एवं संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। बैठक उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि लोकसभा गौतमबुद्धनगर सीट पर पार्टी को मिली हार से सबक लेते हुए, सभी पदाधिकारी पार्टी को मजबूत करने में जुट जाये और पूर्व में हुई गलतियों में सुधार करते हुए जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है, पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में लोकसभा में शानदार प्रदर्शन इसका उदाहरण है। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली जबरदस्त जीत से कार्यकर्ता में उत्साह है और आने वाले विधानसभा 2027 चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी पार्टी को विजयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी होगी और पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करना होगा। बैठक में मुख्य रुप से सुरेंद्र नागर, मेहंदी हसन, अवनीश भाटी, औरंगजेब वाली अमित रोनी, राजेश रोही, जुगती सिंह, रविंद्र यादव, कपिल ननका, सुनील भाटी, मिंटी खारी, रोहित मत्ते गुर्जर, विजेंद्र चौहान, दीपक नागर, कुंवर नादिर अली, मोहित यादव, मोहित नागर, विकास भनौता, नीरज भाटी, लोकेश चौधरी, विनीत यादव, विपिन सैन, सुदेश भाटी, अनिल प्रजापति, जीतेन्द्र अग्रवाल, सुशील नागर, रामनरेश चौधरी, अनिल नागर, ललित कुमार, अनीस अहमद, पवन जोगी, गजेंद्र रावल, योगेंद्र देसाई, यशपाल भाटी, नितिन नागर, प्रमोद कुमार, बालेश्वर बाल्मीकि, सुमित कुमार, प्रेमपाल रावल, चाँद मियां आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ