-->

एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटुएशन्स ग्रेटर नॉएडा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा।एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटुएशन्स ग्रेटर नॉएडा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन योग सत्र से हुई, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक, आचार्य  दीपांशु ने किया। सत्र में विभिन्न योगासन और प्राणायाम की विधियों को सिखाया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को योग के महत्व और इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया।आचार्य  दीपांशु ने कहा, "योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन के लिए भी आवश्यक है। नियमित योगाभ्यास से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।"योग सत्र के बाद, एच. आई. एम. टी. के समूह निदेशक प्रो.डॉ. सुधीर कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमें अपने व्यस्त जीवन में योग को शामिल करने की प्रेरणा देता है। यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का एक प्रभावी साधन है।"
समारोह के अंत में प्रो.डॉ. सुधीर कुमार ने आचार्य  दीपांशु का आभार व्यक्त किया व् स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एक सामूहिक फोटो सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने योग मुद्राओं में तस्वीरें खिंचवाईं।इस पूरे आयोजन का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। प्रो.डॉ.
 सुधीर कुमार ने कहा कि एच. आई. एम. टी.  परिसर में इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे योग की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक डॉ.  विक्रांत चौधरी, निदेशक प्रबंधन अध्ययन प्रो.डॉ.पंकज कुमार, निदेशक फार्मेसी, प्रो.डॉ.अनुज मित्तल, प्रिंसिपल लॉ, प्रो.डॉ. त्रिभुवन अग्रवाल, प्रिंसिपल एजुकेशन, डॉ. मनोरमा शर्मा, एडमिन अधिकारी कविता चौधरी, एचओडी आईटी,  नरेंद्र उपाध्याय,  व् अन्य फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ