-->

सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की 31 गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स का 10 दिवसीय एनसीसी कैंप की शुरुआत।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।विद्या नगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की एनसीसी के 31 बटालियन  गर्ल्स  का 10 दिवसीय कैंप की आज गौर इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा मे  शुरुआत हुई। इस एनसीसी कैंप में लगभग 29 स्कूलों ने अपनी भागीदारी की है ।जिसमें सेंट हुड कॉन्वेंट की एनसीसी की गर्ल्स भी है । यह कैंप की शुरुआत 18 जून से 27 जून तक रहेगा ।  कैंप की शुरुआत 18 जून को एनसीसी कैडेट्स की ओपनिंग ओपनिंग एड्रेस के साथ की गई ।इस दस दिवसीय कैंप में सभी एनसीसी गर्ल्स को एनसीसी की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कैप मे यूपी 31 बटालियन के सभी अफसरो ने भाग लिया। सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के एनसीसी की छात्राओ ने अपनी एअनो प्रियंका चौधरी के साथ इस दस दिवसीय कैंप मे पूरे जोश के साथ भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा ने सभी एनसीसी कैडेट्स को उनके दस दिवसीय कैंप के लिए उनको शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ