ईवीएम की निगरानी मुस्तैदी पूर्वक करवा रहे हैं नरेंद्र भारद्वाज, राउंड द क्लॉक रख रहे हैं ईवीएम पर नजर ।



दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद 
गाजियाबाद। इन दिनों गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज अपनी टीम के साथ गोविंदपुरम अनाज मंडी परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम के सामने जमे हुए हैं, क्योंकि उनकी पुत्री और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा का भाग्य यहीं पर ईवीएम में बंद है। जानकार बताते हैं कि चूंकि डॉली शर्मा की जीत सुनिश्चित है, इसलिए कोई प्रशासनिक धोखाधड़ी नहीं हो पाए, इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र भारद्वाज ने अपनी निगरानी व्यवस्था चाकचौबंद कर रखी है। उनके लोग दिन रात ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं, जिनमें इंद्रपाल प्रधान, अमित यादव, लक्ष्मण सिंह आदि प्रमुख हैं।बताया जाता है कि गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के पांच  विधानसभा क्षेत्रों में से 4 विधानसभा क्षेत्र- गाजियाबाद, साहिबाबाद, मुरादनगर और लोनी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम गोविंदपुरम अनाज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखे हुए हैं, जबकि धौलाना विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम हापुड़ जनपद मुख्यालय के नवीन सब्जी मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखे हुए हैं। इसलिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र भारद्वाज के एक पांव गोविंदपुरम मंडी में तो दूसरा पांव हापुड़ मंडी में रह रहे हैं।इसके अलावा, वह शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतगणना के लिए भी प्रयत्नशील हैं और अपनी पूरी तैयारी रखे हुए हैं, ताकि सत्ताधारी दल के पक्ष में सम्भावित प्रशासनिक पक्षपात को थामा जा सकें।

Post a Comment

0 Comments