दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स से संवाददाता राजेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले तीन अभियुक्तओ को गिरफ्तार कर पांच मोबाइल, चार चेक बुक , तीन एटीएम कार्ड , एक पैन कार्ड , एक आधार कार्ड , एक वोटर आईडी कार्ड, तथा एक मोहर के साथ गिरफ्तार किया है।एडीसीपी क्राइम ब्रांच गाजियाबाद सच्चिदानंद ने बताया बीते 14 मार्च से 3 अप्रैल के मध्य पीड़ित कुशल पाल द्वारा 70 लाख रुपए शेयर ट्रेडिंग में कुछ लोगो के बहकावे में आकर लगाए। जिस पर कार्यवाही करते हुए 10 अकाउंट की जांच की गई जिसमे से 29 लाख 57 हजार रुपए पकड़ में आए जांच के दौरान 1 अकाउंट में 6.5 करोड़ की ट्रांजेक्शन सामने आई। गिरफ्तार अभियुक्त मथुरा का रवि शर्मा , सुशील शर्मा , तथा देहरादून का भानु राघव है जो कि फरार अभियुक्त मनोज कुमार का साला है। ये चारो 1 प्रतिशत कमीशन के लालच में फर्जी अकाउंट खुलवाकर फर्जी फर्म बनाकर बाहर विदेश में बैठे अपने आकाओं को मुहैया कराते थे । धोखाधड़ी की ट्रांजैक्शन इन खातों पर होती थी तथा ट्रांजैक्शन की ओ टी पी विदेश में बैठे फ्रोडस्टर को भेजने के लिए एक एट ओटीपी फॉरवर्ड ऐप का इस्तेमाल करते हुए ऐप के माध्यम से ओटीपी विदेश में इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता था । इस घटना में मनोज कुमार कठईटी के माध्यम से इन लोगों द्वारा कटहल फाइनेंशियल सर्विस देहरादून नमक फर्जी फॉर्म बनाकर करंट अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक की शाखा देहरादून में खुलवाकर पैसे धोखाधड़ी से हड़पने का काम किया जाता था इस अकाउंट में देश के कुल 32 घटनाओं में साढे 6 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ इस खाते में 52 लाख में फ्रिज कराए गए थे।
0 टिप्पणियाँ