गाजियाबाद। दिनांक 2 अप्रैल 2024 को हिंडन नदी चौकी इंचार्ज से हमे अवगत हुआ कि मेरे विरुद्ध मै वीरेन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष छात्र सभा अंशु ठाकुर और 4 अज्ञात लोग कार्यकर्ता के नाम षड्यंत्र कर झूठी तहरीर दी गयी, कि हमने चेन लूट ली, मारपीट की है, जबकि जिसने अकरम अल्वी तीन और लोग शामिल थे, वे ही लोग नामांकन स्थल पर रैली में व्यवधान डाल रहे थे, वहाँ सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि चूंकि कुछ समाजवादी पार्टी के हमारे लोग इस सफल कार्यक्रम से आहत और अपनी नकामयाबी से परेशान थे, इसलिए यह कार्यक्रम उन्हे अच्छा नहीं लगा, जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कार्यकर्ता काफी उत्साहित था, इसलिए यह तहरीर झूठी और मनगढ़ंत है, जिससे हमारी पार्टी, हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँच रही है, हम आपको अवगत कराना चाहते है, समाजवादी साथियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र आप सभी समाचार पत्र में प्रेषित कर रहे है| और अपना पक्ष इसलिए यह हमारे खिलाफ साजिश की गई है रख रहे है, कुछ यह हमारे खिलाफ चैनल और समाचार पत्र पर खबर गयी है, हमारे सभी साथी आपको अवगत करा रहे है| यह हमारे खिलाफ साजिश की गई है जिसे जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा
जिला, महानगर समाजवादी पार्टी
जनपद गाजियाबाद
0 टिप्पणियाँ