प्रो प्ले जोन स्पोर्ट अकेडमी में पहली बार विभिन्न खेलो का हुआ आयोजन

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित 'प्रो प्ले जोन स्पोर्ट अकेडमी' में पहली बार विभिन्न खेलो के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे दिल्ली, नोएडा, अलीगढ, फरीदाबाद आदि से आए बच्चों ने भाग लिया।टूर्नामेंट के संचालक सुनील दुबे ने   'प्रो प्ले जोन स्पोर्ट अकेडमी' के निदेशक शुभम पालीवाल के बारे में बताते हुए कहा की उनका स्पोर्ट के साथ पुराना नाता है, उन्होंने अपने बेटे को लॉन टेनिस में नेशनल लेवल तक पहुंचाया है और इसी उद्देश्य से उन्होंने यह अकेडमी खोली है ताकि अकेडमी में आने वाला हर छात्र उस मुकाम पर पहुंचे जहां वो पहुंचाना चाहता हैं।
अकेडमी में कराए गए टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि दिनेश बिष्ट (एचओडी बाल भारती स्कूल नोएडा) व विशेष अतिथि मनीष सक्सेना (अरिहंत एम्बिएंस), धर्मेंद्र शर्मा (गॉर सिटी 16 एवेन्यू), विवेक शर्मा (गार्डेनिया स्क्वायर सोसाइटी), रोहित चौधरी (जीएच 7), तरुण कुमार (बुलंद हाइट्स) रहे।
प्रो प्ले जोन स्पोर्ट अकेडमी के निदेशक शुभम पालीवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में एक से बढकर एक टीमो ने भाग लिया और सामने वाली टीम को पछाड़ अपना स्थान सुनिश्चित किया। सभी बच्चों ने प्रतियागिता का आनंद लिया।
उन्होंने बताया कि कराए गए टेनिस टूर्नामेंट में अंडर 6 के प्रथम स्थान पर रियांश व अंडर 8 के प्रथम स्थान पर निर्मल कॉर और अंडर 10 के प्रथम स्थान पर इशान चयनित हुए। 
टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंडर 9 के प्रथम स्थान पर इवान टंडन व अंडर 11 के प्रथम स्थान पर अयान व सानवी रहे, और अंडर 13 के प्रथम स्थान पर पार्थ शर्मा व अंडर 16 के प्रथम स्थान पर अर्णव व ऐश्वर्या।
बॉस्केट बॉल टूर्नामेंट में अंडर 10 की प्रथम स्थान पर टीम जी. एच. 7 प्रो व अंडर 14 की प्रथम टीम जी. एच. 7 हिरोज और अमरपाली अकेदमी में अंडर 17 की प्रथम टीम चमकादर फैमिली व ओनप कॅटेगिरी में प्रो प्ले जोन टीम ने प्रथम स्थान लिया। इसी के साथ बॉस्केट बॉल कोच सिद्धांत गिरी को कोच ऑफ द क्वार्टर के सम्मान से पुरस्कृत किया गया। 
टूर्नामेंट को देख कर क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइ‌टी अरिहंत एम्बिऐस ने बच्चो का जोश बढाने के लिए अपनी सोसाइ‌टी में एक टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जिसमे अंडर 11 और 9 में प्रथम स्थान पर शुभम माथुर व जिनय जैन रहे, वही अंडर 16 में प्रथम स्थान पर शौर्य माथुर और दूसरे पर कुशाग्र रहे, सोसाइटी के कुछ पुराने खिलाडी भी आगे आए और ओपन कैटेगिरी में भाग लिया जिसमे दूसरे स्थान पर सुनिल भार्गव रहे। 
कार्यक्रम मे दीपक ठुकरेला द्वारा एक 'मिड ब्रेन एक्टीवेशन' का डेमो सेशन करवाया गया जिसमे दो छोटे बच्चे वेदांत व अंशुमन ने भाग लेकर अपनी आखें बन्द करके सभी लोगो को कई चमत्कार दिखाए। प्रो प्ले जोन स्पोर्ट्स अकादमी, कोविड के बाद ब्रेन एक्सीलेंस का पहला ऑफ लाइन सेंटर बना, जो बच्चो को आंख पर पट्टी बांध कर कोई भी खेल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, और शुभम पालीवाल के अनुसार यह तीन महीने में सिद्ध कर देंगे। यह सेंटर अब बच्चों को करियर काउंसलिंग का सबसे पसंदीदा केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

Post a Comment

0 Comments