हाथ का साथ पकड़िए, विकास के साथ साथ सामाजिक-साम्प्रदायिक सद्भाव की गारंटी लीजिए! डॉली शर्मा

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। कांग्रेस की गारंटी से ही आम आदमी की भलाई हो सकती है, इसलिए हाथ का साथ पकड़िए, विकास के साथ साथ सामाजिक-साम्प्रदायिक सद्भाव की गारंटी लीजिए: डॉली शर्मा।
गाजियाबाद। मंगलवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र का धुंआधार दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसान, युवा और महिला हितों के सवाल पर मोदी-योगी सरकार पर तीखा हमला बोलीं और आरोप लगाया कि आम लोगों के हक की रक्षा करने में ये सरकारें विफल रही हैं! उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की जनता, मुरादनगर के लोग, इनकी हकीकत को समझ चुके हैं और इस बार इन्हें सत्ता से बेदखल करने की ठान चुके हैं। 
कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने आमलोगों को अपनी पार्टी की विभिन्न गारंटियों के बारे में बताते हुए कहा कि जब 2024 में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो पांचों वर्गों यानी किसान, युवा, महिला आदि से जुड़ी सभी गारंटियों को लागू किया जाएगा और आमलोगों के सशक्तिकरण की कोशिश की जाएगी। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उन्होंने खुरर्मपुर गांव, गाजियाबाद में कपिल त्यागी के नेतृत्व में आयोजित बैठक को सम्बोधित किया। उसके बाद ग्राम सरना, मुरादनगर, जिला गाजियाबाद में जनसंपर्क अभियान को गति दीं। फिर
बहादुरपुर गांव, ब्लॉक-रज़ापुर, गाजियाबाद में हेमंत त्यागी  के घर में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। ततपश्चात
मकरेड़ा महमूदाबाद, गाजियाबाद में आनंद त्यागी के नेतृत्व में आयोजित बैठक को सम्बोधित किया। उसके बाद मथुरापुर गांव गाजियाबाद में, संतराम के घर में हुई बैठक में शामिल हुईं। इससे पहले शाहपुर गांव, गाजियाबाद में छुट्टन त्यागी और विनीत त्यागी के नेतृत्व में आहूत बैठक को सम्बोधित किया। इन सभी बैठकों में आमलोगों के मिले। अपार स्नेह समर्थन और आशीर्वाद के लिए उन्होंने सबका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, मुरादनगर के कांग्रेस नेता अरुण शर्मा, किसान नेता अमित शर्मा, सपा नेता राहुल पंडित, अश्विनी कौशिक, राहुल कौशिक आदि मौजूद रहे। स्थानीय ग्राम प्रधानों, पार्टी और गठबंधन के साथीगण भी जगह जगह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments