कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने लोनी विधानसभा क्षेत्र में विशाल रोड शो का किया आगाज

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने लोनी विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोड शो का आगाज किया, हुईं कई बैठकें ।
हाथ जोड़कर सड़कों पर खड़े लोगों की करती रहीं अभिवादन, जगह जगह पर लोगों ने फूल बरसाए।
गाजियाबाद। शनिवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने लोनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एक भव्य रोड शो का आगाज किया। इससे पहले उन्होंने आमलोगों से केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को बदल देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ऊर्जावान व जनहितैषी राजनेता हैं। लिहाजा, लोग उनके नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को केंद्रीय सत्ता सौंपने का मन बना चुके हैं। क्योंकि राहुल गांधी पूंजीपतियों की नहीं, बल्कि आम आदमी की बात करते हैं। 
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने लोगों की भलाई के लिए कांग्रेस की विभिन्न गारंटियों की घोषणा की है, जिसपर सत्ता मिलते ही अमल शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी हिमाचल प्रदेश सरकार, कर्नाटक सरकार और तेलंगाना सरकार कांग्रेस की विभिन्न गारंटियों को सफलतापूर्वक लागू कर चुकी हैं। लेकिन जब केंद्र में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो पूरे देश में कांग्रेस की गारंटियों को लागू किया जाएगा। इससे किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों को आशातीत लाभ मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा सबसे पहले अपने लोनी विधानसभा कार्यालय, इंद्रपुरी पहुंचीं। वहाँ पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कीं और उनकी कुशलक्षेम पूछीं। उसके बाद खुली जीप पर सवार होकर डॉली शर्मा नगर अभिवादन के लिए निकल पड़ीं। उनका काफिला उनके पीछे हो लिया, जो एक भव्य रोड शो के रूप में तब्दील होता चला गया। 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोनी की सड़कों पर लोग खचाखच भरे रहे। इंद्रापुरी, बाल सांगल, नयपुरा, प्रेम नगर, आर्यनगर, 100 फूटा रोड, राजीव गार्डन, संगम विहार, बेहटा विलेज, रतिराम कॉलोनी, जोहरी एंक्लेव, गुलाब वाटिका, लालबाग, नई बन्नी कॉलोनी, सलेख नागल, विकास नगर, सुजालाबाद, अशोक विहार, राहीद गेट, टोली मोहल्ला, इकराम नगर, कंचन पार्क, मुखिया गेट आदि जगहों पर लोगों ने पुष्प की पंखुड़ियों से उनकी अगुवानी की। देखा गया कि पूरे रास्ते में लोग कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, 
डॉली शर्मा, जिंदाबाद के नारे लगते रहे। बीच-बीच में अजय राय जिंदाबाद, अविनाश पांडेय जिंदाबाद आदि के नारों से पूरी लोनी गूंज उठी। पहली बार ऐसा महसूस किया गया कि अपनी अपनी कार और बाइक पर सवार लोग अनुशासित रहकर आगे बढ़ते जा रहे थे। वहीं, नगरवासी अपनी नेता का दीदार करने को आतुर दिखाई दे रहे थे, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता का परिचायक है। वहीं, उन्होंने विकास कुंज में पैदल यात्रा की। जबकि लक्ष्मी गार्डन में यासीन भाई के यहां बैठक कीं। उधर 3 फूटा रोड, इदरिशिया मदरसा, कंचन पार्ट, इकराम नगर में हाजी मेजर बाबू, नगर अध्यक्ष के यहां गणमान्य लोगों से मिलीं। ततपश्चात आमिर वाला मेडिकल स्टोर, 30 फीट रोड, अशोक विहार में गफ्फार मलिक, पूर्व पार्षद के आवास पर बैठक कीं। उसके बाद जैन समाज के लोगों से गली नम्बर 15 स्थित अनिल जैन के यहां मिलीं। उन्होंने महावीर जयंती की शुभकामनाएं भी लोगों को दीं। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, परविंदर शर्मा, नीरज शर्मा, मोहित शर्मा, अमित शर्मा, अश्विनी कौशिक, अमित यादव आदि लोग उनके साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments