भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया आज एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के चुनाव कार्यालय नवयुग मार्केट में पहुंचे।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद 
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया आज एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के चुनाव कार्यालय नवयुग मार्केट में पहुंचे। मोदी सरकार की सर्व जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर दलित समाज का झुकाव और गठबंधन के प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए दलित समाज के समर्थन के लिए उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा की पहचान सेवा और सम्मान के विषय को विस्तार से बताया। उन्होने कहा  विगत 10 वर्षो में भाजपा सरकार में दलित समाज को सुरक्षा, सम्मान और राजनैतिक सम्मान को आगे बढाया है । बाबा सहाब से प्रेरित होकर भाजपा ने S/C ST समाज में सकारात्मक प्रयास किये। प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में दलितों वंचितो को सवैधानिक अधिकार मुख्य धारा से जोडने का काम किया । भाजपा ने अपनी कत्याण कारी योजनाओं में सवैधिक लाभ दलित वंचितो को पुचाया। आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वल योजना स्टैण्ड UP इण्डिया,सोसल हैल्थकार्ड, 1.50 गावों में इंटरनेट, भारत नेट, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जन औषधि योजना, मुद्रा योजना, जलजीवन मीशन अटल पैंशन योजना, किशान सम्मान निधि जनधन योजना। आजादी के बाद से ही कांग्रेस सरकारों द्वारा बाबा साहेब को तिरस्कार व अपमान किया गया ।
भाजपा पे भारत रत्न, पंच तीर्थ, नया उनके व राजों को सम्मान सिर्फ भाजपा
ने ही दिया । देश में संविधान तो था परन्तु संविधान दिवस नही था, 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस घोषित किया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा को स्मरण
कर भीम एप की घोषणा की, बाबा साहेब की स्मृतिमें डाक टिकट जारी किया,
26.02.2016 को पहली बार गणतंत्र दिवस पर अम्बेडकर व 2020 में रविदास
जी की झांकी प्रस्तुत की, अयोध्या का वाल्मीकि एयर पोर्ट इतिहास है। ऐसे
हजारों कार्य 2014 से प्रधान मंत्री जी के नेतृत में शुरु हुये ।
हजारों मुददों को प्रधान मंत्री जी ने रख कर बाबा साहेब को सम्मान स्नेह
देकर करोडों वंचितों के दिलों अपनी जगह बनाई है। मैं यहाॅ यह भी कहने आया हॅू उoप्रo में दलित समाज पूर्वतः भाजपा के साथ है और 80 लोक सभा की सीटों को जीतने जा रहा है जिसमें प्रदेश का दलित समाज अपनी मूख्य भूमिका निभायगा । प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला, अशोक संत मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, डा० फूल सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प० क्षेत्र , ओएसडी गंगा राम अंबेडकर, प्रदीप चौहान वाल्मीकि क्षेत्रीय महामंत्री प० क्षेत्र, अनिल कल्याणी महानगर अध्यक्ष मोर्चा, प्रदीप गहलौत जिलाध्यक्ष मोर्चा , प्रदीप चौधरी महानगर मीडिया प्रभारी , राजीव अग्रवाल, आजाद बाल्मीकि, एम के मुखिया, शनि बाल्मीकि, कमल जाटव, अमन मेहरा, जॉनी बाल्मिकी, कपिल चौहान, प्रवीन गहलौत, विजेन्द्र सिंह, रोहित चौहान आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments