मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्वनगर ।लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा के लालपुर, फकाना, पितोबास, बराल स्टेशन की मढैया, छपरावत, खण्डवाडहर, बरमदनगर एवं श्यौदत्त बिजली घर, गुलावठी नगर में जन संपर्क कर सभी लोगों से हाथ जोड़कर अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
जन संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने कहा कि ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। आज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। मुझे खुशी है कि आज सभी वर्गो के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और देश को मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है इसलिए आप सभी से जुगारिश है कि आने वाली 26 अप्रैल, 2024 को भाजपा के पक्ष में मतदान कर कमल खिलाने की अपील की। पहले पांच साल में सरकार ने पिछली सरकारों के कारनामों के गड्ढें भरें है जो कांग्रेस ने छोड़ दिये थे, अगले पांच साल में 3 साल कोरोना महामारी की भेंट चढ गये और अब आने वाले अगले 5 साल में मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। क्षेत्र के किसान भाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि खाते में एक नियत तिथि पर आ जाती है जबकि पिछली सरकारों में तो 20-30 प्रतिशत बिचौलिए खा जाते है। यह भी बहुत बड़ा काम करने का एक तरीका है । आप सभी लोगों के आशीर्वाद से मुझे ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री के साथ 4-4 मंत्रालयों में काम करने का पूरा मौका मिला इसके लिए मैं, आप सभी का हृदय से आभारी हूं ।जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, राजेश यादव, सुनील यादव, चाहत प्रधान, जीत प्रधान, मिन्टू प्रधान, महेश प्रधान, रविन्द्र प्रधान, यशवीर प्रधान, हरिओम प्रधान, सुन्दर पाल तेवतिया, संजय भराना, सुधीर तोमर, रामभूल तोमर, विनय तोमर, आशीष तोमर, बंटी शर्मा, हरेन्द्र सिंह, सतीश शर्मा, जयभगवान त्रिवेदी, धर्मेन्द्र तेवतिया, चेयरमैन डा. प्रदीप दीक्षित, चेयरमैन शैलेष तेवतिया, देवेन्द्र तोमर, सुनील प्रधान, डा. रामपाल सिंह परिहार, अशोक बिधूड़ी, दीपक दुल्हेरा, ब्रजवीर सिंह, हिमांशु शर्मा, अरूण शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, शान्ती स्वरूप शर्मा, हरेन्द्र सिंह पंवार, पिंकी बोहरा, अरविन्द दीक्षित त्रिवेश गुप्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
गौतमबुद्वनगर ।लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने सिकन्दराबाद विधानसभा के लालपुर, फकाना, पितोबास, बराल स्टेशन की मढैया, छपरावत, खण्डवाडहर, बरमदनगर एवं श्यौदत्त बिजली घर, गुलावठी नगर में जन संपर्क कर सभी लोगों से हाथ जोड़कर अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
जन संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने कहा कि ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। आज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। मुझे खुशी है कि आज सभी वर्गो के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और देश को मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है इसलिए आप सभी से जुगारिश है कि आने वाली 26 अप्रैल, 2024 को भाजपा के पक्ष में मतदान कर कमल खिलाने की अपील की। पहले पांच साल में सरकार ने पिछली सरकारों के कारनामों के गड्ढें भरें है जो कांग्रेस ने छोड़ दिये थे, अगले पांच साल में 3 साल कोरोना महामारी की भेंट चढ गये और अब आने वाले अगले 5 साल में मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। क्षेत्र के किसान भाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि खाते में एक नियत तिथि पर आ जाती है जबकि पिछली सरकारों में तो 20-30 प्रतिशत बिचौलिए खा जाते है। यह भी बहुत बड़ा काम करने का एक तरीका है । आप सभी लोगों के आशीर्वाद से मुझे ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री के साथ 4-4 मंत्रालयों में काम करने का पूरा मौका मिला इसके लिए मैं, आप सभी का हृदय से आभारी हूं ।जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, राजेश यादव, सुनील यादव, चाहत प्रधान, जीत प्रधान, मिन्टू प्रधान, महेश प्रधान, रविन्द्र प्रधान, यशवीर प्रधान, हरिओम प्रधान, सुन्दर पाल तेवतिया, संजय भराना, सुधीर तोमर, रामभूल तोमर, विनय तोमर, आशीष तोमर, बंटी शर्मा, हरेन्द्र सिंह, सतीश शर्मा, जयभगवान त्रिवेदी, धर्मेन्द्र तेवतिया, चेयरमैन डा. प्रदीप दीक्षित, चेयरमैन शैलेष तेवतिया, देवेन्द्र तोमर, सुनील प्रधान, डा. रामपाल सिंह परिहार, अशोक बिधूड़ी, दीपक दुल्हेरा, ब्रजवीर सिंह, हिमांशु शर्मा, अरूण शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, शान्ती स्वरूप शर्मा, हरेन्द्र सिंह पंवार, पिंकी बोहरा, अरविन्द दीक्षित त्रिवेश गुप्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ