गुर्जर वोट बैंक को साधने का काम सेवाराम कसाना करेंगे।
गाजियाबाद । गाजियाबाद लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग व जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान और महानगर अध्यक्ष ने सेवा राम कसाना का बीजेपी में शामिल होने पर उनका जोरदार स्वागत किया उन्होंने कहा की सेवा राम कसाना के आनें से ।
भोपुरा क्षेत्र में भाजपा को और अधिक मजबूती मिली है क्षेत्र के कद्दावर नेता सेवाराम कसाना एक प्रोग्राम के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए।
उनके भोपुरा स्थित आवास पर एक कार्यक्रम में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग व जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान व बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं नें उनका जोरदार स्वागत करते हुए कहां की सेवाराम कसाना के आने से पार्टी मजबूत होंगी। सेवाराम कसाना क्षेत्र के लोकप्रिय नेता है समाज में उनकी मजबूत पकड़ है।
सेवाराम कसाना नें बीजेपी मैं शामिल होने के सवाल पर मीडिया से कहा की वे पहले समाजवादी प्रगतिशील पार्टी में थे और उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था। अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं।
अब देश के विकास को और गति मिली है जिस कारण आज भारत का नाम दुनिया में शिखर पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा की पूरे देश मैं भाजपा की लहर चल रही है गाज़ियाबाद लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे जनता भाजपा को पसंद कर रही है इसी वजह से विपक्षी बौखला रहे हैं।
वही भाजपा को हराने के लिए विपक्ष बीजेपी को भ्रष्टाचारी बता रहें है। जबकि खुद भ्रष्टाचारी हैं। इनके बहकावे में नहीं आना है। जनता बीजेपी को जिताने का काम करेगी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीजेपी नेता ईश्वर मावी, यशपाल कसाना और विनोद कसाना अन्य भाजपा कार्यकता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ