थाना सीमापुरी की 70 फूटा बीट क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम सीमा पर



पंकज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ  

पूर्वी दिल्ली:- जहां एक तरफ दिन प्रतिदिन कुछ पुलिस कर्मी अपनी वर्दी का फर्ज निभा रहे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर नशे के कारोबारी को सबक सिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ इस फर्ज से मुनाफा भी कमा रहे हैं ऐसा हम नहीं कह रहे जनता का कहना है आखिर जनता कहे भी क्यों ना क्योंकि उनके छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे नशे की दलदल में धस्ते जा रहे हैं नशे के इन कारोबारी से क्षेत्रीय जनता इतनी परेशान है कि वह खुद बयां करने से भी डरती है और लोकल पुलिस से भी उन्हें नशे के कारोबारी के बारे में शिकायत करने से डर लगता है की कहानी उन्हें इस बात का खामियाजा खुद न भुगतना पड़े जनता और विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के कुछ कारोबारी का मामला प्रकाश मे आया है जहां थाना सीमापुरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 70 फूटा बीट क्षेत्र में नशे का कारोबार बखूबी फल फूल रहा है या यूं कहे खुलेआम बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों के इशारे पर चल रहा है क्षेत्रीय जनता व सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डी ब्लॉक मच्छी मार्केट मे विधवा नामक महिला के इशारे पर स्मैक का कारोबार चल रहा है, इसके साथ-साथ रेखा नामक महिला के कुछ नुमाइंदे भी ई ब्लॉक मे घूम-घूम कर फोन पर स्मैक बेच रहे हैं परंतु इतना सब कुछ बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों को पता होने के बावजूद भी इन लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है जिसे यह भी समझा जा सकता है कि कहीं ना कहीं इस पूरे प्रकरण में किसी न किसी का सहयोग तो इन्हें प्राप्त होगा ही तभी तो यह लोग फोन पर आर्डर पहुंच कर पुलिस को चुनौती देकर नशे के कारोबार को कर रहे हैं वैसे पूरे मामले की शिकायत जनप्रतिनिधि के कहने पर दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों से की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की इन नशे के कारोबारी पर पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है!

Post a Comment

0 Comments