थाना सीमापुरी अंतर्गत आने वाली 70 फूटा बिट बूथ के सामने टोल टैक्स के पास बना अवैध ऑटो व ईको स्टैंड।



पंकज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गाजियाबाद 

पूर्वी दिल्ली:-थाना सीमापुरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 70 फूटा बीट क्षेत्र टोल टैक्स के पास 70 फुटा रोड शौचालय के सामने  कुछ दिनों से अवैध ऑटो व ईको स्टैंड संचालित करवाया जा रहा है, जिसे आप प्रकाशित तस्वीर में भी साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार रोड पर ईको व ऑटो लगाकर सवारियों को बैठाया जाता है और यह सभी ईको गाड़ियां प्राइवेट नंबर की है जिन्हें अवैध रूप से डग्गामारी में सवारी ढोने के लिए चलाया जा रहा है। जब हमारे संवाददाता के द्वारा वहीं पर किसी प्राइवेट व्यक्ति (नाम अज्ञात) से बात की गई तो प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा यह बताया गया की  इस ऑटो व ईको स्टैंड को बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों और स्टैंड के सामने बैठे हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की शह पर चलवाया जा रहा है जिसमें प्राइवेट ईको व ऑटो से प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा प्रति चक्कर पर कुछ मुनाफा लिया जाता है जिस कारण यह अवैध ऑटो स्टैंड संचालित है और यह मुनाफा शाम तक इकट्ठा कर अवैध रूप से ऑटो स्टैंड चलवाने वाला व्यक्ति पुलिस कर्मियों के सुपुर्द कर देता है और उसका कुछ हिस्सा प्राइवेट व्यक्ति को मेहनताना के तौर पर दे दिया जाता है, यह बात हम नहीं कह रहे वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बताई है। इस ऑटो स्टैंड के चक्कर में आमजन को जबरन जाम से जूझना पड़ता है क्योंकि सुबह ड्यूटी जाते समय टोल टैक्स के पास भयंकर जाम लग जाता है इसके बाद पूरे दिन आम जन मेहनत करके जब घर वापस लौटते हैं तो उन्हें दोबारा टोल टैक्स के पास जाकर घंटो जाम का सामना करना पड़ता है जब जाकर व रात को अपने घर पहुंच पाते हैं वैसे अवैध ऑटो व ईको स्टैंड की शिकायत दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों से की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस ऑटो स्टैंड को कब तक बंद कराया जाता है या ऐसे ही जनता को जाम का सामना करना पड़ता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments