अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाले दो प्लांट पर की गयी कार्यवाही

जिला गाजियाबाद से फ्यूचर लाइन टाइम्स से संवाददाता राजेंद्र चौधरी की रिपोर्ट।
गाजियाबाद। जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद, गाजियबाद द्वारा गठित टास्क फोर्स एवं नामित नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद की उपस्थिति में अवैध बोरवेल को सील्ड करने की कार्यवाही की गई। जिसमें नेक्सा सर्विसेज, (मारूति सुजुकि), प्लाट नं0 58/4, साइट 4, औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद, गाजियाबाद। एवं किया सर्विसेज (एएसबी किया), प्लाट नं0 54/18, साइट 4, औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद, गाजियाबाद को सील्ड किया गया। उपरोक्त बोरवेल को सील्ड करने के आदेश विगत जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक में लिया गया था। अजय कुमार अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट, हरिओम, अधिशासी अभियन्ता (ल०सिं०), नोडल अधिकारी, ग्राउण्ड वाटर पोर्टल, गाजियाबाद, मो० आरिफ, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, गाजियाबाद, ध्रुवदेव वर्मा, प्रयोगशाला सहायक, हिमांशु सिंह, अवर अभियन्ता (ल०सिं०), अन्य टास्क फोर्स अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments