श्री गांधी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मिले दान से जर-जर कमरों का होगा निर्माण!

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना के वार्षिकोत्सव में छेत्र के बुद्धिजीवी एवं राजनीतिक लोगो का जमावड़ा रहा। दुजाना कांलिज की देन है कि छेत्र और समाज के लिए उपयोगी अनेक प्रतिष्ठित प्रतिभा व्यक्तियों की विस्तृत सूची है। श्री गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील नागर बाबा ने बताया कि श्री गाँधी इण्टर कॉलिज, दुजाना, गौतम बुद्ध नगर, के 76वें वार्षिकोत्सव में मिले दान से कमरों की मरम्मत की जायेगी । श्री गाँधी इण्टर कॉलिज
दुजाना, गौतमबुद्ध नगर के 76वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर दानताओं ने विद्यालय के कमरों की पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए बढ़-चढ़कर योगदान किया। इस वार्षिकोत्सव में विभिन्न व्यक्तियों ने दिए गए दानों से कांलिज को चौदह लाख एक हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई।
दान दाताओं की सूची में संजीव नागर और हरेन्द्र ठेकेदार (पिंकी) ने 2,51,000 रुपये, मुकेश नागर एडवोकेट ने 1,51,000 रुपये, वीरेन्द्र रौसा बिस्नोली (A.S.R GROUP) ने 1,51,000 रुपये, संजय ठेकेदार ने 1,51,000 रुपये, और यशवीर नागर ब्लूम स्कूल ग्रुप (मिल्क लच्छी) ने 1,00,000 रुपये का योगदान किया।
इसके अलावा, प्रशान्त सूरजमल मेरठ, सुदेश प्रधान (सुददे शाह जी) दुजाना, रमेश अग्रवाल गाजियाबाद, वीर सिंह नेता जी प्रताप विहार, चैनपाल प्रधान दुजाना, विक्रम ठेकेदार दुजाना, अशोक नागर अध्यक्ष श्री गाँधी इ०का० दुजाना, सुभाष शर्मा ठेकेदार, और फिरे राम फौजी दुजाना भी अपने योगदान दिया। इसी के साथ सत्ताधारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सत प्रतिशत आदर्श आचार संहिता का पालन किया। वार्षिकोत्सव को समृद्धि से संचालित किया। इस अद्भुत समर्थन से श्री गाँधी इण्टर कॉलिज ने अपने विकास में महत्वपूर्ण कदम बढ़ायेगा। गांधी इंटर कॉलेज के सभी पदाधिकारी,शिक्षक व गाँव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments