गौतमबुद्धनगर । संकल्प संस्था ने बम्बावड़ गाँव में क्रूस डिवाइन हॉस्पिटल के सहयोग से स्व० मास्टर मामराज नागर की स्मृति में एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जिसमें लगभग 127 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गयी। कैम्प मे बी.पी,शुगर,थॉयराइड व आखों से सम्बंधित जांचे की गई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील अवाना ने कहा कि नियमित योग व सही खान पान से स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। बिना डॉ की सलाह के एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन न करें।संस्था के महासचिव अमित नागर व दादरी उपाध्यक्ष पंकज नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संकल्प हमारा स्वास्थ आपका कार्यक्रम के तहत लगभग 17 ग्राम पंचायतों में संस्था द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किये जा रहे है।इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक मा० भूपेन्द्र नागर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव सनी व मनोज नागर,दादरी अध्य्क्ष डॉ देवेंद्र सहित ग्राम प्रधान चंद्रपाल नागर,हिमांशु,डॉ सतीश,श्यामवीर मास्टर,राजेश,हरेन्द्र,विक्रम,बृजेश,मनोज,हनी आदि लोगो की उपस्थिति रही
0 टिप्पणियाँ