गौतमबुद्धनगर।स्वयं सेवी संस्था सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसायटी "संदेश" द्वारा पोषण की पुकार परियोजना के अंतर्गत जिले के समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व अन्य परिषदीय विद्यालयों में सभी छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा छात्राओं के लिये महावारी स्वच्छता प्रबन्धन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा सभी को स्वास्थ्य पोषण किट व बायोडिग्रेडेबल सेनेट्री पेड वितरित की गई। संदेश संस्था की सचिव पूनम परिहार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के स्वास्थ्य की जाँच कर आवश्यकता के अनुसार पोषण किट उपलब्ध करके उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना व समय समय पर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। क्योंकि एक उम्र के समय अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहना जरूरी है। यदि सही समय पर सही पोषण मिले तो शारारिक व मानसिक विकास सही तरीके से होता है। क्योंकि स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य दिमाग वास करता हैं। छात्रों का पढ़ाई में मन तभी लगेगा जब उनका स्वास्थ्य सही होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था इस तरह के कार्यक्रम कर विद्यालयों में सहयोग करती रहती है। उसी क्रम में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धौलाना में सभी छात्राओं को पोषण किट वितरित की गयी। इस अवसर पर संस्था के परियोजना समन्वयक ग्रामीण विकास संजीव भारद्वाज व परियोजना समन्वयक स्वास्थ्य सुमित कुमार, विद्यालय की वॉर्डन सीमा शर्मा व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ