गौतमबुद्धनगर।विद्यानगर दादरी सेंट हुड कन्वेंट स्कूल में एनसीसी के कैडेट सुमंगल बाला 40 यूपी बटालियन को महानिदेशक एनसीसी पदक से नवाजा गया। यह सम्मान डीपीएसजी गाजियाबाद में समूह कमांडर ब्रिगेडियर सलाभ सोनाल द्वारा सुमंगल बाला को सम्मानित किया गया ।इस सम्मान समारोह में अन्य नियमित अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में सेंट हुड के एएनओ अर्पित शर्मा भी मौजूद रहे ।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा जी ने कहा कि सुमंगल बाला प्रतिष्ठित कैडेट उन्होंने अपनी गतिविधियों में असाधारण प्रतिभा और अटूट समर्पण का प्रदर्शन किया है ।उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए महानिदेशक एनसीसी पदक से नवाजा गया है। जो उनकी अथक मेहनत का प्रमाण है। विद्यालय के एएनऒ लेफ्टिनेंट अर्पित शर्मा के सराहनीय मार्गदर्शन में उन्होंने विद्यालय के साथ-साथ 40 यूपी बटालियन के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।कि इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ