-->

प्रशासन की अनदेखी के कारण नगर में तेजी से पैर पसार रहा अतिक्रमण।



दुकानों के सामने ठेली लगवा कर कर रहे अतिक्रमण
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
दनकौर : प्रशासन की अनदेखी के कारण नगर के मुख्य बाजार, दीनदयाल चौराहा व मुख्य बाजार में अतिक्रमण बढ़ रहा है मुख्य बाजार, चौक-चौराहे आदि जगहों पर दुकानदारों ने दुकानों के सामने सड़क पर ठेलिया लगवा कर अतिक्रमण करवा रखा है इसके चलते नगर के बस अड्डा, बिहारी लाल चौराहा और मुख्य बाजार से पैदल निकलना भी दूभर हो गया है नगर के व्यापारियों की हठधर्मिता व प्रशासन की लापरवाही के चलते मुख्य बाजारों में अतिक्रमण ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए है दुकानदारों ने अपने पटरों के सामने लकड़ी की बैंच लगा कर दुकान का सामान बाहर तक निकाल लिया है और अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान के आगे ठेलिया लगवा कर किराया बसूलते है इसके अलावा लोग दुकानों के सामने वाहन खड़े कर देते है तथा कुछ दुकानदारों ने तो सरकारी नाली को ही बन्द कर दिया है नगर का मुख्य बाजार वैसे ही बहुत तंग है बिहारी लाल चौराहे, पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे ठेली लगवा कर अवैध अतिक्रमण करवा रखा है वाहनों तथा दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन पूरी तरह से बेबस नजर आता है अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन पर दबाव पड़ता है तो कुछ समय के लिए अभियान चला कर थोड़ा-बहुत अतिक्रमण हटा देते है लेकिन टीम के जाते ही फिर अतिक्रमण हो जाता है नगर के सभी चौक चौराहों तथा मैन बाजार व बिहारी लाल चौराहे पर और आसपास के इलाके पर तो अतिक्रमणकारियों का पूरा कब्जा है पुलिस प्रशासन दुकानदारों को चेतावनी देते रहते है वहीं नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार व्यापारियों से अपील की लेकिन इसका असर नहीं दिखता है इस मामले में नगर का व्यापार मण्डल भी चुप्पी साधे हुए है इन्होंने कहा अधिशासी अधिकारी सीमा राघव का कहना है कि पूर्व में भी कई बार टीम व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुकी है जल्द ही पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर नगर के मुख्य बाजारों, व बिहारी लाल चौराहे, पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा जो व्यापारी नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ