मेरठ। डॉ उपदेश वर्मा राष्ट्रीय कोऑर्डिनेट नींव ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसी मंत्र को लेकर आज मेरठ के परतापुर के गांव में चलने वाली नींव की कक्षाओं के बच्चो व अन्य ग्रामीण बच्चो के लिए खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डॉ प्रभा देवी मेमोरियल स्कूल छज्जुपुर में किया गया। नींव संस्था द्वारा छज्जुपुर गांव में निर्धन बचो को शिक्षित करने की मुहिम चला रखी है ।वहाँ के शशि प्रभा मेमोरियल पब्लिक स्कूल छाजूपुर परतापुर मेरठ में रोजाना निर्धन बच्चो को शिक्षित करने के लिए नींव संस्था निशुल्क कक्षाएं चलती है। आज पहले उद्घाटन सत्र में छोटे बच्चो जो कि कक्षा 5 से कक्षा 7 व बड़े बच्चे जो कि कक्षा 8 से कक्षा 9 तक पढ़ते थे उनकी 4 टीम बनाकर कब्बडी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ उपदेश वर्मा ,राष्ट्रीय समन्वयक नींव संस्था जो कि आज के मुख्य अतिथि थे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ पौधरोपण करके किया । विशिष्ठ अतिथि डॉ बृजेश कुमार , अध्यक्ष एप्लाइड साइंस के एम अन आई ई टि मोदीनगर एवं डॉ मुकेश कुमार जी प्रोफेसर मुल्तानी मल पी जी कॉलेज मोदीनगर रहे । सभी अतिथियों ने बच्चो को शिक्षा का महत्व समझाया व बताया कि स्वस्थ रहने से ही अच्छा दिमाग होता है और अछि पढ़ाई भी तभी होती है जब निरोगी काया हो। ग़ज़िआबाद के प्रोफेसर राकेश राणा जी व प्रोफ मनोज जी ने बच्चो को महान खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी।प्रतियोगिया के अंत में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया व आगे से और अधिक बचो के प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में बच्चो को कविताये व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सभी ने नींव संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की प्रशंसा की व आगे भी गांव के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का प्रण लिया।
इस अवसर पर नींव के अध्यक्ष अधिवक्ता हरिदत्त वर्मा, प्राचार्य कुंवरपाल सिंह जी, पंडित जी व अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ