मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 24 फरवरी 2024 को वार्षिक समारोह कोको जम्बो अ कैनवास ऑफ़ बांड का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणू सहगल जी के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में विद्यालय के प्री प्राइमरी के छात्रों के द्वारा अदभुत समां बाँधा गया । प्री प्राइमरी के छात्रों ने अलग- अलग कार्टूनों का नाटकीय प्रदर्शन दिया और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। जैसे छोटा भीम, नोड्डी, हैरी पॉटर इतियादी और भी कार्टूनों का किरदार बहुखूबी निभाया। यह पूरा कार्यक्रम माता पिता और अच्छे संस्कारों पर आधारित था। आज के युग में जहां नैतिक शिक्षा कहीं छुटती जा रही है वहीं आज मंच पर कार्टूनों द्वारा नैतिक मूल्यों को दर्शाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणू सहगल जी ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
0 टिप्पणियाँ