नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एक संगोष्ठी का आयोजन विकास कुंज लोनी में किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के रिटायर्ड उपनिदेशक श्री राजेश जादौन जी ने बोलते हुए कहा की हर वह व्यक्ति चाहे लड़का हो या लड़की जिसने 18 साल की आयु पूरी कर ली है उन्हें अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और यदि ही कुछ लोग  जो अभी तक अपना मत नहीं बनवा पाए हैं तो वह मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता ( स्वीप )की वेबसाइट या अपने ब्लॉक में मिलकर के अपना मत बनवा ले तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर उपनिदेशक, देवेंद्र कुमार नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति पर  अपने मत को डालने का कर्तव्य और दायित्व होता है। सरकार चाहे केंद्र में हो राज्य में हो महानगरपालिका हो नगर पालिका हो या ग्राम सभा हो सभी हर 5 साल के बाद वोट के माध्यम से ही चुनी जाती हैं अतः लोकतंत्र में हम सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए । इसलिए आज हम सभी यह  संकल्प  लें कि आने वाले चुनाव में हम सभी  स्वयं का वोट डालते हुए अपने परिवार के  सभी सदस्यों  का वोट अवश्य डलवाए तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस वर्ष मतदाता दिवस  की थीम वोट जैसा कुछ भी नहीं हमें वोट जरूर करना है को अपना लक्ष्य बनाए। इस अवसर पर  सभी को मतदाता शपथ  दिलाई गई। युवाओं ने भी मतदाता जागरूकता पर अपने विचार रखे तथा कविताएं सुनाई। कार्यक्रम  का संयोजन इंदिरा महिला विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष माया चौहान  ने किया जिसमे  अनामिका गर्ल्स इंटर कॉलेज, विकास कुंज लोनी के प्रबंधक नरेंद्र त्यागी ने सहयोग किया। कार्यक्रम में अमित कुमार शशि चौहान, माया चौहान, पूनम देवी जितेंद्र सेन प्रवेश कुमार सचिन चंदेल, युवक-युवतियों तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब ने भी भाग लिया।



Post a Comment

0 Comments