-->

झुग्गी बस्ती के बच्चों को मिली फ्री हैल्थ चेकअप की सुविधा ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।मनप्रीत  जो असहाय बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाते है, पिछले कुछ दिनों परेशान से थे | दरअसल कुछ बच्चे लगातार बीमार बने हुए थे और मनप्रीत जी इसका कारण  नहीं समझ पा रहे थे, वो  बीमार बच्चों के लिए कुछ करना चाहते थे | उन्होंने  फेलिक्स हॉस्पिटल  के चेयरमैन डॉ डी. के. गुप्ता से अपनी परेशानी साझा की | डॉक्टर डी. के. गुप्ता ने परेशानी का हल देते हुए उन बच्चों के लिए फ्री हेल्थ चेकउप का प्रस्ताव दिया | मनप्रीत जी को सुझाव अच्छा लगा और उन्होंने पहले तो बच्चों के माता पिता से बात की फिर देर न करते हुए २ दिन बाद ही फेलिक्स अस्पताल की ओर से झुग्गी बस्ती में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें अस्पताल की डायरेक्टर एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गुप्ता खुद अपनी टीम के साथ  पहुंची और उन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। प्रवासी श्रमिकों के परिवारों के 60 से अधिक बच्चों को  जांच के बाद उनकी जरूरत के हिसाब से सर्दी, जुकाम, बुखार मुफ्त दवाएं दी। मनप्रीत   ने बच्चों ले साथ मिल कर फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता का धन्यवाद किया । डॉ रश्मि गुप्ता बताती है बदलता हुआ मौसम देखने में जितना सुहावना लगता है, उतना ही हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है। ख़ास कर छोटी उम्र के बच्चों के लिए। मौसम में होते उतार चढ़ाव  बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव छोड़ते हैं। ऐसा  इसलिए क्योंकि बच्चों का शरीर बेहद ही संवेदनशील होता है। बच्चों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है। इस दौरान बच्चे जल्दी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। बच्चों की हेल्थ केयर में जरा सी अनदेखी मां- बाप के लिए भारी पड़ जाती है। ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान बदलते मौसम में रखना चाहिए। बच्चों का सही तरह से ख्याल रखना एक माता पिता के लिए बेहद चुनौती भरा काम होता है। बदलते मौसम में यदि आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं तो यह आपके और आपके बच्चों के लिए हानिकारक साबित होता है। ऐसे में आपको अपने बच्चों के प्रति सावधानी बर्तनी चाहिए और बदलते मौसम में उनका विशेष ख्याल रखना चाहिए। फेलिक्स अस्पताल के संस्थापक डॉ डी. के . गुप्ता ने मनप्रीत जी की प्रसंशा करते हुए कहा की हमारे समाज को ऐसे ही जागरूक लोगों की आवश्यकता है | मनप्रीत जी का बच्चों के प्रति प्यार सराहनीय है | खासकर उन बच्चों को जहा स्वास्थ्य को कोई तबज्जो नहीं दी जाती, मनप्रीत जी के प्रयास से हेल्थ चेकअप  प्राप्त हुआ |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ