थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा गाड़ी रोकने पर एलिवेटर रोड पर बैक करके गाड़ी सहित भागने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त i20 गाड़ी बरामद।
दिनांक फरवरी 21/2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल संज्ञान में आया था जिसमें एक गाड़ी सवार व्यक्ति को एलीवेटर रोड पर रोटरी गोल चक्कर से यूपी गेट की तरफ जाते समय पुलिस द्वारा रोकने पर उसके द्वारा अपनी गाड़ी i20 को पीछे की तरफ लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लोगों के जीवन को संकट में डालने का अपराध किया वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना इंदिरापुरम पर तत्काल सुसंगत धाराओं में उपयोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया अभियुक्त की पहचान हेतु गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया सीसीटीवी कैमरा व मैन्युअल इंटेलिजेंट्स माध्यम से उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर अप 14 बी एन, 9300 होना ज्ञात हुआ गठित टीमों द्वारा कार संख्या यूपी 14 बी एन9300 के स्वामी चालक कुलदीप शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी फ्लैट नंबर 1103 एमजी बेनिफिट समिति गोविंदपुरम थाना कबीर नगर गाजियाबाद उम्र करीब 34 वर्ष को घटना में प्रयुक्त गाड़ी यूपी 14 बी एन शाहित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त के विरुद्ध वहीं लापरवाही पूर्वक हम लोगों के जीवन को संकट में डालते हुए गाड़ी चलाने तथा पुलिस जांच अन्वेषण में बाधा डालने के आरोपो के संबंधों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में कुलदीप शर्मा ने बताया कि मेरा जमिनी विवाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है जिसमें फरवरी 21/2024 को नियत दिनांक को मेरी गवाही हुई थी गवाही के बाद मैं अपने वकील से मिलकर राज नगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ जा रहा था पुलिस द्वारा मुझे रोकने का इशारा किया गया मुझे अचानक रोकने पर मुझे डर लगा जिसके कारण मैं भयभीत होकर अपने बच्चे आप के लिए अपनी गाड़ी को बैक गियर में पीछे की तरफ भागने लगा पीछे खाली जगह देख कर मौका देखते ही मैं अपनी गाड़ी को साइड करके भाग गया।



Post a Comment

0 Comments