-->

200 कुंडीय हवन एवं श्री राम वैदिक कथा का हुआ आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
सिकंदराबाद/गौतम बुद्ध नगर। महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आर्य समाज सनातन स्वाभिमान ट्रस्ट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गायत्री परिवार आदि अनेकों संगठनों के सहयोग से सिकंदराबाद के एसडीएम कॉलोनी राजा रेजीडेंसी में बहुत सुंदर 200 कुंडीय हवन श्री राम वैदिक कथा का आयोजन किया गया। यज्ञ के लाभ को लेकर स्वामी यज्ञदेव जी का वक्तव्य बेहद उत्कृष्ट रहा समापनीय सत्र में। यज्ञ कार्य आचार्य जयेंद्र व गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने कराया वैदिक विदुषी बहन सविता आर्या मथुरा महाशय बच्चु ने बहुत सुंदर वैदिक कथा की संगीतमय प्रेरणादायक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के संयोजक स्वामी प्राण देव गुरुकुल मुर्शदपुर के आचार्य जयेंद्र सोमपाल शास्त्री गुरुकुल के ब्रह्मचारी की कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ