-->

15 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया गया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गुजरात के राजकोट से उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। गौतमबुद्ध नगर के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में बनने वाले 100 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी शिलान्यास किया गया। संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डा0 राकेश गुप्ता ने बताया की लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक हेतु चिन्हांकित भूमि की साफ़ सफाई और मिट्टी परीक्षण का कार्य चल रहा है शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। विगत 5 वर्षो में जिम्स ने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा प्रदान करने में काफी प्रगति की है। जिसमे ब्लड बैंक, सीटी स्कैन एमआरआई, पैथोलॉजी जॉच आदि सेवाएं हैं। जिसको देखते हुए मरीजों की संख्या में 2 से 3 गुना तक वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाo सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की क्रिटिकल केयर सेंटर में सभी तरह के गंभीर मरीजों, ट्रॉमा, हृदय रोग के साथ ही नवजात शिशुओं के उपचार की सुविधा होगी। जिम्स के  शैक्षणिक भवन के संजीवनी सभागार में शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा  प्रसारण दिखाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिम्स में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने से गौतमबुद्ध नगर गम्भीर मरीजों को समुचित उपचार सुविधा मुहैया की जा सकेगी। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अभियंता राजकिशोर ने जानकारी दी की क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण समय से पूर्ण किए जाने हेतु प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविन्द्र कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाo ललित कुमार, जिम्स से डीन डॉ रंभा पाठक, डॉ पी एस मित्तल, डॉ आईजेन भट्टाचार्य, चिकित्सा अधीक्षक डॉ ब्रजमोहन, डॉ अनुराग भार्गव, डॉ विकास शर्मा, डॉ रंजना वर्मा, डॉ भारती भंडारी, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ संदीप पाण्डेय, डॉ भुवन अधलखा, उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ