दिनांक जनवरी 22/2024 एक ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जायेगा। डाक्टर महेश शर्मा

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
अयोध्या में आज श्रीराम पधारे। 
गौतमबुद्ध नगर। दिनांक जनवरी 22/2024 सोमवार को प्रभु श्रीराम लला जी के विराजमान होने के पावन एवं मंगलमय अवसर पर माननीय सांसद डा. महेष शर्मा गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में पांचो विधानसभाओं सैक्टर 15 क्लब, सनातन धर्म मंदिर, नोएडा, षिव मंदिर धर्मषाला जीटी रोड, सैक्टर -जू-1, जेपी अमन सैक्टर 151, दादरी, श्री द्रोणाचार्य मंदिर दनकौर, ग्राम भोला भाईपुर षिव मंदिर जेवर, प्राचीन षिव मंदिर, काली मंदिर, भजन लाल मंदिर, सिकन्द्राबाद, सिद्धेष्वर मंदिर खुर्जा में हर्षोल्लास के साथ भव्य एवं दिव्य दिवस को मनाया एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा प्रभु श्रीराम लला के अभूतपूर्व कार्यक्रम को क्षेत्रवासियों के साथ देखने का अवसर मिला। माननीय डा. महेष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 22 जनवरी 2024 यह एक ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जायेगा। आज पूरा देष हर्षोल्लास में है क्योकि आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नतृत्व में हमसभी सनातनी 500 वर्षो से भी ज्यादा की प्रतीक्षा पूर्ण हुई है। हमसभी इसका स्वागत एवं अभिनन्दन करते है। आगे अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री के अभिवादन को व्यक्त करते हुए कहा कि यह देव से देष एवं राम से राष्ट्र के चेतना का विस्तार का दिवस है। राष्ट्र निर्माण के लिए हम अपने जीवन का पल पल और शरीर का कण-कण राम समर्पण को राष्ट्र सर्मपण के ध्येय से जोड़ देगे। आने वाला समय सफलता का है, सिद्धि का है एवं भव्य राम मंदिर इसका साक्षी बनेगा। भारत के उदय, विकसित भारत एवं भारत के अभ्युदय का प्रमाण बनेगा। हमारे पूर्वज के संकल्पों की सिद्धी होने पर समूचे देशवासियों को हार्दिक बधाई व मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं सभी देषवासियों को कोटि-कोटि अभिनंदन। कार्यक्रमों के दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, मा0 विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मीराज सिंह, मा0 दादरी विधायक तेजपाल नागर, सांसद प्रतिनिधि नोएडा संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि खुर्जा सत्य प्रकाष सिंह, सांसद प्रतिनिधि सिकन्द्राबाद सुरेष चंद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान, नोएडा सी.ई.ओ. डा. लोकेष एम., अभिषेक शर्मा, रामकुमार शर्मा, एस.के.एस. राणा, प्रमोद रंगा, सुषील भारद्वाज,  टी.एन. चैरसिया, चन्द्रपाल सिंह, राजीव गुप्ता, धर्मेन्द्र भाटी, प्रदीप अत्री, दीपक यादव, संजय रावत, बाॅबी शर्मा, उदयवीर चैधरी, पंकज कौषिक, हरिदत्त शर्मा, संजीव शर्मा, षिव कुमार शर्मा, मनोज जैन, वासिक राम, दिनेष शर्मा, विरेष शर्मा, नरेष सोलंकी, राजीव सोलंकी, पुष्पेन्द्र राघव, रविन्द्र सैनी, चैकीलाल सैनी, सतीष बाल्मिकी, वी.पी. मलिक, इन्द्रपाल शर्मा, शेखर सैनी, सुंदरपाल तेवतिया, त्रिवेष गुप्ता, अरविन्द दीक्षित, पिंकी वोहरा, संदीप तेवतिया, धर्मेन्द्र तेवतिया, मोहित सिंघल चेयरमैन, सुभाष भाटी, नरेन्द्र सैनी, कैलाष, सचिन शर्मा, केषव दीक्षित, राजीव सिंघल, लब्बू शर्मा, बंटी शर्मा, अभिषेक कौषिक, रामकुमार वर्मा, ईष्वर वर्मा, मण्डल अध्यक्ष महेष शर्मा, राजेष गोयल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 


Post a Comment

0 Comments