छज्जूपुर की टीम ने झटकी रामेश्वर प्रधान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी



खेल भावना हार जीत से भी बड़ी होती है : ओमपाल राणा
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ हापुड़ 

धौलाना।गांव मतनावली के पूर्व प्रधान स्वर्गीय रामशेश्वर सिंह की आठवीं पुण्य तिथि पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में गांव छज्जूपुर की टीम ने कलौंदा जारचा की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शासकीय अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि ओमपाल राणा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेशक हार जीत मायने रखती है, लेकिन भावना सर्वोपरि होती है। मस्तिष्क व शरीर की सुदृढ़ता को बनाए रखने के लिए खेल प्रतियोगिताएं बेहद आवश्यक हैं। आयोजक मंडल में शामिल ब्रजेश राणा, हेमंत राणा, अनमोल राणा, हरेंद्र शर्मा एवं हिमांशु राणा ने बताया कि गांव के बेहद लोकप्रिय प्रधान रहे रामेश्वर सिंह की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 28 मई से चल रहा है। जिसमें 25 टीमों ने प्रतिभाग किया।फाइनल में दो टीम पहुंची। कलौंदा की टीम ने पहले खेलते हुए 110 रन बनाए। जबकि छज्जूपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपये, ट्रॉफी व सम्मान पत्र दिया गया। जबकि उपविजेता को ग्यारह हजार रुपए, ट्रॉफी व सम्मान पत्र दिया गया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज छज्जूपुर के पोलाड को दी गई। इस अवसर पर जनपद के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल का विशेष सहयोग करने के लिए पत्रकार हरेंद्र शर्मा व भाजपा नेता हिमांशु राणा का भी सम्मान किया गया। मुख्य बात यह रही कि टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया।

Post a Comment

0 Comments