कथा में भक्तों ने राधा कृष्ण संग खेली फूलों की होली



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर नोएडा ईडब्लूएस पाकेट सात सेक्टर-82 में चल रही भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए वरसाने, वृंदावन की होली का सुन्दर प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर राधाकृष्ण के साथ सेक्टर वासियों ने फूलों की होली खेली। इसके उपरांत भगवान कृष्ण गोपियों के संग रासलीला करते हैं जहाँ भोलेनाथ गोपी का वेष धारण कर पहुँचते हैं जिनको कृष्ण पहचान लेते हैं। अक्रूर जी कृष्ण को मथुरा ले जाते हैं और गोपियाँ विरोध करती हैं। गोपियाँ उद्धव को कहती हैं कि प्रेम से बढ़कर कोई पूजा नहीं है। भगवान मथुरा पहुँचकर कुब्जा का उद्धार करते हैं। इसके बाद दुष्ट कंस का वध कर कारागार से वसुदेव देवकी को मुक्त कराते हैं। रुक्मणी विवाह,जरासंध वध,द्वारिका निर्माण आदि प्रसंगों का भी व्यास जी के मुखारविन्द से रोचक वर्णन किया गया। इस दौरान कथा सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर राघवेन्द्र दुबे,  एनके सोलंकी, रवि राघव, अमितेश सिंह,देवमणि शुक्ला, सुशील पाल,बृज किशोर सिंह, एस के तिवारी,मुन्ना चौधरी, राजवीर सिंह, अंगद सिंह,रमेश वर्मा, संजय शुक्ला, विकास शर्मा,   हरि शंकर सिंह, एस के अग्रवाल, गोरेलाल, गिरिराज जी, संगम प्रसाद मिश्र, रमेश चंद शर्मा, संजय पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव,सुभाष शर्मा,गुरुमेल सिंह, शिववृत तिवारी सहित तमाम सेक्टरवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments