जन्मदिन की ख़ुशियो को ज्ञानशाला के बच्चो के साथ बाँटते हुए अभिभावक।

महेश चन्द्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ईएमसीटी की ज्ञानशाला  में बच्चो को पढ़ायी के साथ साथ कई बार लोग अपने स्पेशल डे  की ख़ुशियो को ज्ञानशाला के बच्चो के साथ बाँटते है।
ईएमसीटी (ईथोमार्ट चेरीटेबल ट्रस्ट) की ज्ञान शाला में स्कूल में बच्चो को पढ़ायी के साथ साथ कई बार अपने ख़ास दिन को भी  ज्ञानशाला के बच्चो के साथ बाँटते है।  इस बार अपने पहले जन्मदिवस पर निर्वैर के माता पिता ने पहला जन्मदिवस की किसी बड़े स्तर और मेहमानों के साथ ना मना कर  ज्ञान शाला के बच्चो के साथ मानने का निर्णय लिया,  साथ ही इसी हफ़्ते शेफाली ने भी अपना जन्मदिन ज्ञानशाला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मनाया। ऐसे कई मौक़े होते है जब लोग बड़ी बड़ी पार्टी ना करके ग़रीब और निर्धन परिवार के बच्चो के साथ अपने जीवन के ख़ास पल बाँटते है। ईएमसीटी की एजुकेशन प्रोग्राम मैनेजर सरिता सिंह ने बताया की स्कूल में बच्चो को पढ़ायी के साथ कई बार लोग अपने जन्म दिवस, वर्ष गाँठ इत्यादि दिनो को ज्ञानशाला के बच्चो के साथ बाँटते है, यह समय ज्ञान शाला के बच्चो के लिए भी उतना ही ख़ास होता है जब दूसरे लोग ज्ञानशाला में बच्चो के साथ पार्टी करते है केक काटते है। 
ईएमसीटी टीम से रुचि जैन, सरिता सिंह,  सरिता वर्मा, कनिका , प्रियंका सिंह, रश्मि पांडेय,उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments