ईस्टर्न पेरीफेरल पर टोल फ्री हेतु कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर - ग्रेटर नोएडा - शुक्रवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  रमेश कसाना के नेतृत्व में ईस्टर्न पेरीफेरल के सिरसा टोल प्लाजा पर ज्ञापन सौंपा संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीश प्रधान ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल पर टोल कर्मीयो द्वारा किसानों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया की संगठन के पदाधिकारियों ने आज सिरसा टोल प्लाजा पर जाकर ईस्टर्न पेरीफेरल रोड के डीजीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से मांग की है पेरीफेरल रोड से सटे किसी भी गांव के किसानो से टोल न वसूला जाए आइडी के आधार पर किसानों की गाड़ीयो को निशुल्क बिना टोल वसूली के निकाला जाए फास्टटैक में पैसे नहीं होने के चलते डबल चार्ज नहीं लिया जाए अगर जल्दी ही इन सभी  समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के पदाधिकारियों के साथ डीजीएम की वार्ता कराकर निस्तारण   नहीं कराते हैं तो किसान एकता संघ के कार्यकर्ता ईस्टर्न पेरीफेरल रोड के सभी टोलो को फ्री कर उनके कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होगी इस मौके पर रमेश कसाना,वनीश प्रधान,शौकत अली चेची,अरविंद सेक्रेटरी,जग्गा अधाना,राकेश चौधरी,पवन एडवोकेट,मनीष पंचायतन,सतवीर भाटी,नीरज कसाना,रवि कसाना,कपिल भाटी,विनित नागर,जुगेन्द्र,योगेन्द्र भाटी,आशिफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments