दुबई से आई प्रेरणा गोयल को मेरठ के योगी आशीष शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार का त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स
मेरठ उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर जनपद मेरठ में चयनित योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के तत्वावधान में दुबई से प्रेरणा गोयल ने ऑनलाइन त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर 2021/22 में हिस्सा लिया था।ऑनलाइन निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर 2021/22 का प्रमाण पत्र वितरण समापन समारोह
कार्यक्रम योगाचार्य आशीष शर्मा के नेतृत्व में स्थान देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) सी-119 पल्लवपुरम फेस-1मेरठ में
ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से मुख्य अतिथि कर्नल मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथि महावीर प्रताप सिंह केंद्राध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा द्वारा सभी 30 योग प्रतिभागियों को उ०प्र०सं.सं. लखनऊ उ०प्र० सरकार द्वारा त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
योगाचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि 24 छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से एवं 6 छात्रों को ऑफलाइन के माध्यम से अतिथियों द्वारा त्रैमासिक योग शिविर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जिसमें इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने दुबई से प्रेरणा गोयल विशेष मेहमान के रुप में उपस्थित रही। इसके अलावा नीरा अग्रवाल,मंजू बिश्नोई, शिल्पी मांगलिक, डॉ. विशाल जैन, डॉ.राजेश कुमार शर्मा, ने अपना अपना प्रमाण पत्र ऑफलाइन प्राप्त किया।प्रेरणा गोयल ने बताया कि वह योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा की छात्र हैं मै दुबई में काफी समय से दुबई वासियों को योगा सीखा रही हूं।मैंने योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा से आष्टांग योग आभा मंडल, एक्यूप्रेशर, प्रज्ञायोग चंद नमस्कार सूर्यनमस्कार आदि कई योगासनों का अभ्यास सीखा है और अब तक सीख रही हूं।योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि प्रेरणा गोयल पुत्री श्री शेखर अग्रवाल शास्त्री नगर मेरठ उत्तर प्रदेश की निवासी हैं वह काफी समय से दुबई मे रह रही हूं।वर्तमान समय में वह दुबई से ऑनलाइन निःशुल्क उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा त्रैमासिक योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। और अपने जिले मेरठ उत्तर प्रदेश भारत का नाम विश्व भर में प्रसिद्ध कर रही है हमारी संस्थान उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।


Post a Comment

0 Comments