गाजियाबाद की सामाजिक समिति धरोहर के महासचिव स्व. लक्ष्मण बोहरा के आकस्मिक निधन से गाजियाबाद का पूरा उत्तराखण्ड जनमानस स्तब्ध है।

फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गाजियाबाद।ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर को अपने पैतृक निवास उत्तराखण्ड गये लक्ष्मण बोहरा का ह्रदय घात की वजह से देहांत हो गया था, सुबह ही जब उनके निधन की ख़बर गाजियाबाद के सामाजिक संगठनों के लोगों को मिली तो, समस्त लोगों में गहरे शोक की लहर दौड़ गई, अनायास ही लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि इस तरह से कैसे यह दुर्घटना घटित हुई।दिवंगत लक्ष्मण बोहरा जी, गाजियाबाद NCR में सक्रिय कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए बहुत ही सामाजिक व्यक्ति थे, धरोहर समिति में पिछले 5 वर्षों से वह महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद को बहुत जिम्मेदारी से संभाले हुए थे।साथ ही दिल्ली-NCR की सबसे बड़ी कौथिग आयोजन समिति में व कौषाध्यक्ष के पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहें थे।इसके साथ - साथ ही वह..स्थानीय स्तर पर भी क्षेत्रिये समस्याओं के निस्तारण में भी अपनी भूमिका निभाते आ रहे थे, जिस कारण समाज के साथ-साथ स्थानीय लोगों के मध्य भी उनकी बहुत लोकप्रियता थी, उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ़ उनके परिवार अपितु समाज और क्षेत्र को भी अपूरणीय क्षति पहुंची है।दिवंगत स्व. लक्ष्मण बोहरा जी की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को सांत्वना हेतु धरोहर परिवार द्वारा रविवार, दिनाँक : 31 अक्टूबर, 2021 को " प्रातः 11 बजे से दोपहर - 01 बजे तक शोक सभा का आयोजन किया गया है, इस शोक सभा का।आयोजन - "One स्क्वायर मॉल, के भूतल में, निकट - हीलिंग हॉस्पिटल" में किया गया है।जिससे गाजियाबाद-दिल्ली-NCR में उनसे जुड़े सभी सामाजिक संगठनों के सदस्य, उनके प्रियजन / परिजन, और उनके कार्यालय सहयोगी शामिल होकर उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर सके हम सब के द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिये की गई प्रार्थनाओं से न केवल दिवंगत आत्मा को शांति मिलेगी, अपितु परिवार को भी सबल मिलेगा, जिससे उन्हें इस भीषण त्रासदी से उभरने का आत्मबल मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments