संगठित समाज ही देश के विकास में सहायक: उपेंद्र


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ हापुड़
धौलाना। धौलाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। तेज बारिश के बावजूद भी स्वयंसेवकों के कदम नहीं रुके। इस अवसर पर पथ संचलन का नेतृत्व कर रहे जिला कार्यवाह उपेंद्र  ने कहा कि हम सबको देश की उन्नति के लिए हमेशा संगठित रहना होगा। संगठित समाज ही देश के विकास में सहायक है। उन्होंने स्वयं सेवकों से हमेशा राष्ट्रहित में ही कार्य करने को कहा।यह जानकारी देते हुए खंड कार्यवाह विकास गोयल ने बताया कि संघ का पथ संचलन कार्यक्रम रविवार को ही तय था। तय समय पर तेज बारिश होती रही। लेकिन स्वयंसेवकों के कदम रुके नहीं। संचलन एनटीपीसी मार्ग स्थित राज शगुन फार्म हाउस से प्रारंभ किया गया। इसके बाद बस स्टैंड, हुनमान मूर्ति, मौहल्ला पछायला, छोटा मौहल्ला, छत्ता मौहल्ला, जाहर मंदिर, पैंठ का चबूतरा, बडा बाजार, काजीवाडा, भटौनिया, पिलखुवा मार्ग से होकर शाम के समय राज शगुन फार्म हाउस में ही समाप्त हुआ। इस अवसर पर खंड संचालक जनक जी, सह खंड कार्यवाह सुभाष जी सहित सैकडों की संख्या में स्वयं सेवक मौजूद रहे। सभी स्वयं सेवक भारत माता की जयकार करते हुए ढोल की सधी हुई थाप पर आगे बढ रहे थे। जिन्हें जगह जगह लोग थमकर देख रहे थे।

Post a Comment

0 Comments