किसान महापंचायत का ऐलान दिनांक 11 फरवरी को पल्ला- पाली व बोड़ाकी आदि गांवों में चल रहा निर्माण कार्य पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा डीएमआईसी व अन्य परियोजनाओं के लिए सीधे बैनामों अथवा अधिग्रहण या पुनर्ग्रहण प्रक्रिया द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित पल्ला-पाली, कठहैरा- चिटहैरा और बोड़की सहित जनपद के दर्जनों गांवों के किसानों द्वारा नए भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 के सभी लाभ दिए जाने कि माँग को लेकर  प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहे अनिश्चितकालीन किसान- महापड़ाव स्थल पर आज 15 वें दिन विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में 1 सप्ताह तक किसानों और महिलाओं द्वारा क्रमिक अनशन किए जाने जाने और एक सप्ताह में सभी मांगें पूरी न किए जाने पर दिनांक 11 फरवरी को पल्ला- पाली व बोड़ाकी आदि गांवों में चल रहा निर्माण कार्य पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा।

महापंचायत में पूर्व सांसद तथा मंत्री व वर्तमान विधायक अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधान परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी, आप विधायक मदनलाल, सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतवीर नागर, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी नरेंद्र नागर, सुशील भाटी एडवोकेट, कांग्रेस नेता अजीत दौला, सपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, फकीर चंद नागर पूर्व जिला अध्यक्ष सपा, जगदीश नंबरदार, कैप्टन बिजेंद्र भाटी, किसान नेता ऋषिपाल अंबावता, सुखवीर खलीफा, डॉ रूपेश वर्मा, मनवीर भाटी, रविन्द्र भाटी, जतन प्रधान, बृजेश भाटी, अमित पहलवान, प्रवीण भारतीय, कमांडो अशोक, महिपाल नागर, ओमपाल भाटी, भूपेंद्र सिंह जादौन, भूपेंद्र चौधरी, महेश कसाना, सुरेन्द्र बढ़पुरा, महिपाल नागर आदि सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।

न्यू फ्रेंड्स क्रेडिट एण्ड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसायटी लि. सोसायटी मे खाता खोलने के लिये सम्पर्क करे रेलवे रोड दादरी गौतम बुध नगर ।8595647376



Post a Comment

0 Comments