Posts

Showing posts from May, 2019

अमित शाह गृह मंत्री

Image
अमित शाह गृह मंत्री , राजनाथ रक्षा मंत्री और निर्मला होंगी वित्त मंत्री, पूरी लिस्ट मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. अमित शाह को गृह मंत्रालय और एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा राजनाथ सिंह को रक्षा, निर्मला सीतारमण को वित्त, नितिन गडकरी को परिवहन, नरेंद्र तोमर को कृषि और पंचायती राज मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.ADS इसके अलावा सदानंद गौड़ा को रसायन एवं उर्वरक, पीयूष गोयल को रेल, धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम, रविशंकर प्रसाद को कानून, स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास, हर्षवर्धन को स्वास्थ्य, रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय मिला है. बता दें, गुरुवार शाम 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के 57 सहयोगियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. आज यानी शुक्रवार को शाम 5 बजे मोदी कैबिनेट की पहली बैठक भी है. इस दौरान मोदी सरकार कई अहम फैसले ले सकती है. मंत्रियों का नाम                                                                     किस मंत्रालय का दिया गया

गोमाता के लिए संग्राम

*गोमाता के लिये संग्राम * २६ मई २०१७ को भाजपा सरकार के केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्रालय ने *"पशुओं के खिलाफ क्रूरता रोकथाम नियम २०१७"* अधिसूचित कर दिया था। इस प्रावधान के अन्तर्गत गाय, बैल, सांड, बछिया, बछड़े, भैंस और ऊंट को बाजार में लाकर हत्या के लिये क्रय विक्रय करने पर विराम लगा दिया गया है। इस कानून के विरुद्ध, स्वभाव से क्रूर राजनेता व राजनैतिक दल एकत्रित हो रहे हैं। यदि गाय  आदि पशुओं का भी मत होता तो ये उनके मतों के प्रलोभन में ऐसा अमानवीय कार्य कभी न करते। अपनी अमानवीयता में अन्धे ये मनुष्य देहधारी जीव ऐसे ऐसे कुतर्क करते रहते हैं कि जिन्हें सुनकर किस पशु का शिर शर्म से न झुक जाये। हमारी ओर से तो देव दयानन्द के शब्दों में इनके समक्ष यही प्रश्न निकलता है कि - *"हे मांसाहारियो! तुमको जब पशुओं का मांस नहीं मिलेगा तब तुम मनुष्यों का मांस भी छोड़ोगे वा नहीं ?"* इन राजनैतिक दलों में कांग्रेस अग्रणी रहती ही है।इस दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी व उनके पुत्र कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने आचरण से स्वभावतः वैदिक धर्म के विपरीत रहते ही हैं। इसी कारण केरल में कुछ यु

<सी.आई.टी.यू. की स्थापना की 50वी वर्षगांठ

सीटू का 50 वां स्थापना दिवस आज मालंकर हॉल बीपी हाउस नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत जन नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा नाटक व क्रांतिकारी गीतों के साथ हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू की राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड़ के हेमलता ने की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सेन ने कहा कि पूँजी को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने और उससे उत्पन्न आर्थिक संकट से जनता को मात्र गुस्सा नहीं समझदारी पैदा करके ही जनता के दुश्मन की पहचान की जा सकती है। मजदूर आंदोलन की यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी है कि आर्थिक शोषण के साथ सामाजिक उत्पीड़न को भी जोड़ना होगा। लूट की इस व्यवस्था को बदलने की जिम्मेदारी भी मजदूर आंदोलन की है। गुस्सा ही नहीं समझदारी पैदा किए बिना यह संभव नहीं। कार्यक्रम को सीटू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड ए के पदमनाभन किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड हनान मौला ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि आज 30 मई, सी.आई.टी.यू. की स्थापना की 50वी वर्षगं|ठ | मजदूरो, किसानो एवं तमाम मेहनतकशो के अधिकारो की रक्षा , उनकी मांगो के लिए संघर्ष को आगे बढाने ,शोषण से

राहुल गांधी

राजनीति राष्ट्रीय राहुल गांधी ने इस्तीफा देने पर जोर दिया, राजस्थान और कर्नाटक के भाग्य अनिश्चित   10 पॉइंट हार की जिम्मेदारी लेते हुए, गांधी ने शनिवार को पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने की पेशकश की, लेकिन इसे "सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया गया"।

'हर्ष पर्वत' के साथ जुड़ी है भगवान शिव से संबंधित कथा

Image
शेखावाटी के हृदय स्थल सीकर नगर से 16 किमी दूर दक्षिण में हर्ष पर्वत स्थित है जो अरावली पर्वत श्रृंखला का भाग है। यह पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक व पुरातत्व की दृष्टि से प्रसिद्ध, सुरम्य एवं रमणीक प्राकृतिक स्थल है। हर्ष पर्वत की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 3100 फीट है जो राजस्थान के सर्वोच्च स्थान आबू पर्वत से कुछ कम है। इस पर्वत का नाम हर्ष एक पौराणिक घटना के कारण पड़ा। उल्लेखनीय है कि दुर्दान्त राक्षसों ने स्वर्ग से इन्द्र व अन्य देवताओं का बाहर निकाल दिया था। भगवान शिव ने इस पर्वत पर इन राक्षसों का संहार किया था। इससे देवताओं में अपार हर्ष हुआ और उन्होंने शंकर की आराधना व स्तुति की। इस प्रकार इस पहाड़ को हर्ष पर्वत एवं भगवान शंकर को हर्षनाथ कहा जाने लगा। एक पौराणिक दन्त कथा के अनुसार हर्ष को जीणमाता का भाई माना गया है। हर्ष पर्वत पर भगवान शंकर का प्राचीन व प्रसिद्ध हर्षनाथ मंदिर पूर्वाभिमुख है तथा पर्वत के उत्तरी भाग के किनारे पर समतल भू-भाग पर स्थित है। हर्षनाथ मंदिर से एक महत्वपूर्ण शिलालेख प्राप्त हुआ था, जो अब सीकर के राजकुमार हरदयाल सिंह राजकीय संग्रहालय में रखा हुआ है। काले पत्थर पर

बीजेपी को झटका, चुनाव आयोग ने मानी कांग्रेस की मांग, रद्द होंगे दो वोट मानी कांग्रेस कमांड होगा वोट

Image
  मानी कांग्रेस पिछले छह घंटे से लगातार चल रहे गहमागहमी के बाद आखिरकार चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की मांग मान ली. चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों के वोट को अमान्य करने की मांग की थी. इन विधायकों पर आरोप था कि मतदान करते समय दोनों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी को बैलेट पत्र दिखाते हुए यह साबित करने की कोशिश की थी कि हमारा वोट भाजपा को जा रहा है. उधर वोटों की गिनती पांच बजे शुरू होने वाली थी लेकिन कांग्रेस की शिकायत के बाद करीब छह घंटे तक चुनाव आयोग में मंथन चला. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल तीन-तीन बार चुनाव आयोग पहुंचे और अपने झ अपने पक्ष को मजबूत साबित करने के प्रयास में जुटे रहे. गुजरात के गांधीनगर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपने विधायकों के साथ पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए थे. रात 11.30 बजे पूरा मामला साफ हो पाया. चुनाव आयोग के इस फैसले से अहमद पटेल के जीतने के आसार बढ़ गये हैं. भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी और पीयूष गोयल चुनाव आयोग पहुंचे थे. बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी चुनाव आयोग पहुंचे. उ

संसद में पहली बार मोदी vs सोनिया गांधी भारत छोड़ो आंदोलन के बहाने चले 'शब्द बाण

    भारत छोड़ो आंदोलन के बहाने चले 'शब्द बाण भारत नयी दिल्ली : भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर आज लोकसभा ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोकसभा अध्ययक्ष सुमित्रा महाजन ने नये भारत के लिए 'भारत जोड़ो' आंदोलन की जरूरत बतायी और कहा कि एक ऐसा आंदोलन चलाने की जरूरत है जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी हिस्सों में चलाया जाए ताकि एक सबल और संगठित भारत का निर्माण किया जा सके. वहीं, लोकसभा में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी को कई मुद्दों पर आपने-सामने देखा गया. दोनों के बीच एजेंडों, प्रतिकों और नारों को लेकर जंग छिड़ी. हालांकि प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर सोनिया गांधी पर हमला नहीं किया, लेकिन सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधे तौर पर हमला बोलीं. आइये दोनों ने भारत छोड़ो आंदोलन को लेकर को क्या कहा संसद के अंदर, अलग- अलग जानें. * मोदी-सोनिया के बीच दिखा एजेंडों की लड़ाई गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण, भ्रष्टटाचार को देश के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि हम सभी 2017 से 2022 तक पांच

योगी की चेतावनी, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो नशे क्या नाम खलंद किया था और

Image
    गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चेताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कोई बख्शा नहीं जाएगा. योगी ने यहां गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अवास योजना के 30 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के बाद कहा कि इस वर्ष इस योजना के तहत प्रदेश में 10 लाख ग्रामीण क्षेत्रों और दो लाख शहरी इलाके के गरीबों को लाभ मिलेगा.मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस योजना में यदि भ्रष्टाचार या धन उगाही आदि की कोई शिकायत हुई तो कोई बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ग्राम प्रधान और अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से पहली किस्त एक लाख रपये, दूसरी किस्त एक लाख रपये लिंटर के लिये तथा तीसरी किस्त के रुप में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. योगी ने कहा कि हम सबको स्वच्छता और सफाई में योगदान करना होगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया पर कि वे अपने अपने क्षेत्रों में खाली जमीनों में वृक्षारोपण करके क्षेत्र को हरा भरा बनाने में सहभागिता करें जिससे पर्यावरण की सुरक