मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गोतमबुद्ध नगर।
बिसाहडा मंडल मे कार्यक्रममे बेठे स्वयंसेवक।बम्बावड मंडल कार्यक्रम मे बेठे स्वयंसेवक ।
दादरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे विश्व में शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एनटीपी खंड के बिसाहड़ा और बम्बावड़ मंडल में पहली बार गांव-गांव संचलन का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्रामीणों में गहरी उत्सुकता और हर्ष दिखाई दिया।
संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर ग्रामीण गर्व और प्रसन्नता से भर उठे। खंड कार्यवाह ओमवीर ने बताया कि यह अभियान संघ की जड़ों को और मजबूत करने तथा समाज के प्रत्येक वर्ग तक विचारधारा पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं, बल्कि संगठन की वैचारिक यात्रा और समाजसेवा का संदेश लेकर आया है।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में नोएडा विभाग सम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र जी ने अपने विचार रखे और संघ के उद्देश्य, संगठन शक्ति तथा सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हरि प्रकाश खंड सह संचालक, प्रो. डॉ. देवेंद्र खंड सम्पर्क प्रमुख, डॉ. अरुण खंड सेवा प्रमुख, मंडल कार्यवाह मा. सचिन, बम्बावड़ मंडल कार्यवाह राजेश एवं सहकार्यवाह एडवोकेट उपस्थित रहे।
इसके साथ ही भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष शतेन्द्र शिशौदिया और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक नागर,धीर राणा मंडल अध्यक्ष,ग्रीस द्विवेदी डीजीएम फ.एनटीपीसी, जितेंद्र नागर ऐडवोकेट,मनोज शिशौदिया, नरेन्द्र प्रधान, विचित्र तोमर पूर्व मंडल अध्यक्ष, अजय नागर, आनन्द शिशौदिया ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर संघ के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में ऐसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा और प्रेरणा देते हैं।
संचलन में सभी उपस्थित स्वयंसेवकों और ग्रामीणों ने देशभगती गीत गाये तथा समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस आयोजन से गांवों का माहौल देशभक्ति और संगठनात्मक ऊर्जा से भर उठा।
0 टिप्पणियाँ