मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर, 5 अक्टूबर 2025 — विजयदशमी एवं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एनटीपीसी खंड के दुजाना मंडल में रविवार को भव्य पथ संचलन एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह ओमवीर जी ने किया। ग्राम दुजाना में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ, जिससे पूरा गांव राष्ट्रभाव, अनुशासन और सांस्कृतिक उत्साह से ओतप्रोत दिखाई दिया।
कार्यक्रम में मेरठ प्रांत सहबौद्धिक प्रमुख सुनील जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि “हम श्रीराम जी की अन्य पिडी से परिचित नही हैं,झ उनके बाद परिवार के दस–बारह सम्राटों के नाम इतिहास में हमसे छिपा दिए गए हैं। यदि श्रीराम वनवास पर न जाते तो शायद आज उनका नाम भी प्रसिद्ध न होता। हमारे गौरवशाली इतिहास को हमसे चुराया गया है, इसलिए हमें पुनः अपने अतीत को जानना और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जगाना होगा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बिरम सिंह (दुजाना) ने की। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रवादी विचारधारा से ही भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा। संगठन की निरंतर उन्नति से देश भी प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।”
इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
माननीय जिला संचालक नोरंग जी, जिला कार्यवाह राजकुमार जी, खंड संचालक प्रेमपाल जी, खंड प्रचारक कपिल जी, खंड संपर्क प्रमुख डॉ. देवेंद्र, खंड प्रचार प्रमुख कुमार राजेश एडवोकेट, सेवा प्रमुख नरेंद्र, व्यवस्था प्रमुख मास्टर विजय नागर, बिसाडा मंडल कार्यवाह मास्टर सचिन राणा, बंम्बावड मंडल कार्यवाह राजेश जी, छपरौला मंडल करवा मोहित जी, तथा विद्यार्थी प्रमुख सत्या नागर।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भाजपा और समाजसेवा से जुड़े अनेक प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे जिनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश नागर, प्रधानाचार्य मास्टर ब्रह्म सिंह नागर, महाराज सिंह नागर,अनिल नागर पार्षद फरीदाबाद, तेजवीर नेताजी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, मास्टर रविंद्र शर्मा, प्रधान हरि दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य सुनील नागर, भाजपा वरिष्ठ नेता हरेंद्र नागर, युवा जिला अध्यक्ष राजनगर, बिसरख ब्लॉक प्रमुख पुत्र श्यामेंद्र नागर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबली नागर, मुकेश नागर, इलामचंद नागर, संजीव नागर, बार एसोसिएशन सेक्रेटरी अजीत नागर ऐडवोकेट, डाक्टर देवेंद्र नागर अध्यक्ष उम्मीद संस्था , महेंद्र नागर भाजपा मंडल अध्यक्ष, प्रवीण नागर, जय भगवान नागर, सुखबीर नागर एडवोकेट अनिल कप्तान, हरीश नागर, अरविंद प्रधान मा अजबसिह नागर अजीत नागर ऐडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।सेकडो स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पथ संचलन में भाग लिया। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठजनों ने गीत की ताल पर कदम मिलाते हुए राष्ट्रगौरव का परिचय दिया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों ने एक स्वर में संगठन के प्रति निष्ठा व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया। ग्राम दुजाना में हुए इस भव्य पथ संचलन और विजयदशमी उत्सव ने पूरे क्षेत्र में नई ऊर्जा और राष्ट्रीय चेतना का संदेश फैलाया। यह आयोजन न केवल दुजाना की पहचान बना, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बन गया।
0 टिप्पणियाँ