श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र का वर्णन किया,भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा। रजत विहार, सी ब्लॉक के शिव शक्ति मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के आज सातवें दिन पर सुदामा चरित्र की बहुत सुन्दर कथा सुनायी।इस सुन्दर कार्यक्रम में सभी भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आचार्य श्री अनूप बाजपेयी जी महाराज के मुखारबिंदु से प्रभु श्री कृष्ण की अलग अलग लीलाओं का वर्णन किया गया,  दरिद्र सुदामा जब श्री कृष्ण से मिले तो उन्होंने कुछ माँगा नहीं परन्तु भगवान के सन्मुख मात्र जाने से सुदामा के सारे कष्ट मिट गए। मंदिर के पुजारी श्री घनश्यामाचार्य जी ने इस सुंदर कथा का वर्णन करने के लिए आचार्य श्री अनूप बाजपेयी जी महाराज को धन्यवाद किया।
दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, महेश सिंह व संजीव सिंह, श्रवण सिंह और उनके पूरे परिवार ने श्रीमदभागवत कथा का पुण्य आयोजन करके अपनी माता जी की भागवत कथा सुनने की इच्छा को पूरा किया।शहरों के व्यस्त जीवन में अपने माता-पिता की एक आवाज पर उनके बेटे-बहु श्रवण की तरह कार्य करने वाले आज भी हैं,  यह अनूठा उदाहरण यहाँ इस राजपूत परिवार ने पेश करके समाज में एक अच्छा संदेश दिया।सिंह परिवार ने सभी भक्तों को इस कथा का श्रवण करने के लिए धन्यवाद किया और कल दिनांक 9 मई को दोपहर में हवन और शाम को भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए आग्रह किया. 
विश्व हिंदू परिषद के महानगर धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा ने बताया कि श्री मदभागवत कथा और श्री राम कथा समाज में निरंतर होते रहना चाहिए, यह पुण्य कार्य हमारे समाज की दशा और दिशा ठीक करती है और उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को अपने जीवन को सुरक्षित और सुंदर बनाने के लिए इन कथाओं में जरूर भाग लेना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments