मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन-आंदोलन सामाजिक संगठन का फोटो।
दादरी। जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने बताया कि जन आंदोलन संगठन के द्वारा चलाया जा रहा सम्पर्क मार्ग 60 मीटर रोड़ जो 130 मीटर रोड से सैनी गाव ग्रेटर नोएडा वेस्ट से वाया बादलपुर से कल्दा ईस्टर्न पेरिफेरल रोड के लिए जन आंदोलन 40-50 गांवों की मांग है लाखों लोग प्रभावित हो रहे है। एक तरह 60 मीटर सम्पर्क मार्ग को हम दादरी से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लाइफ लाइन भी कह सकते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है। वहीं दूसरी तरफ दादरी तहसील ग्रेटर नोएडा वेस्ट एवं नोएडा की तहसील है लेकिन नोएडा ग्रेटर नोएडा निवासियों के लिए तहसील मुख्यालय आना किसी युद्ध जैसी लड़ाई से कम नहीं है, आप देख सकते हो एबीएस कालिज गाजियाबाद से लेकर सिकंदराबाद तक की कोई भी जीटी रोड से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा संपर्क मार्ग पूर्ण रूप से चौड़ा एवं सुरक्षित नहीं है। वहीं दूसरी तरफ परी चौक ग्रेटर नोएडा से नोएडा का संपर्क मार्ग अद्भुत है ग्रेटर नोएडा वेस्ट चार मूर्ति से नोएडा का संपर्क मार्ग अद्भुत है एवं यमुना और नोएडा ग्रेटर नोएडा का संपर्क मार्ग भी अद्भुत है । ग्रेटर नोएडा वेस्ट से 130 मीटर रोड से दादरी तरफ जी टी रोड की तरफ गांव सीलम बस्ती का जीवन व्यतीत कर रहे हैं ना ही कोईरोड का विकास है और न आ ही किसी गांव का विकास है । जीटी रोड की तरफ मैं तो कोई कनेक्टिविटी नहीं है और ना ही कोई सार्सुवजनिक वाहन की सुविधा है। दादरी की तरफ जीटी रोड से जाने वाले ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग दिन-रात शाम सुबह अनेकों मुसीबत का सामना करते हुए तब अपना गंतव्य तक पहुंचाते हैं । ऐसी दैनीय स्थिति देखकर ऐसा लगता है ग्रेटर नोएडा एक विशेष सेक्टर का विकास कर रहा है । जिनकी कीमती जमीन पर ग्रेटर नोएडा बसे हुआ है, देहात क्षेत्र की कोई कीमत प्राधिकरणों की नजरों में नहीं है आज दादरी भी दैनीय स्थिति बनी हुई है यहां तक की ग्रेटर नोएडा फेस 2 का भाग भी अब विकसित होने को तैयार है लेकिन अभी तक कोई कनेक्टिविटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्राधिकरण छेत्र की तरफ से अच्छी स्थिति में नहीं है । सन 2009 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मायावती जी के शासनकाल में बदलपुर 60 मी रोड से जाने जाना वाला रोड जो सैनी 130 मीटर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से वैदपुरा, सदल्लापुर , सादोपुर और अच्छेजा होते हुए बादलपुर से कल्दा सीधा ईस्टर्न पेरीफेरल रोड में मिला हुआ है जो प्राधिकरण की प्लानिंग में भी है पूर्व में दो-तीन टेंडर भी हुई है लेकिन किसी कारणवश इस सम्पर्क मार्ग पर काम केवल बादलपुर, सादापुर और वैदपुरा तक ही हो पाया। आज 130 मीटर रोड़ से सेनी वेदपुरा सदल्लापुर अच्छेजा सादोपुर बादलपुर और कल्दा ईस्टर्न पेरिफेरल रोड तक सम्पर्क मार्ग की अत्यंत आवश्यकता है। ईस सम्पर्क मार्ग पर प्राधिकरण को निर्माण कार्य पुनः कराना चाहिए। क्यों दादरी जीटी रोड की तरफ के 40 -50 गांव नरकीय जीवन का निर्वाह कर रहे हैं। अगर हम बात करें वर्तमान में चल रहा जन आंदोलन संगठन का नहीं रहा यह जन-आंदोलन अब सर्व समाज का हो गया है क्योंकि यह समस्या अब सिमीत नहीं है अब जन-आंदोलन द्वारा संचालित जन आंदोलन से अब जन जागरण हो गया अब आम आदमी भी इस आन्दोलन से जुड रहा है। जन आंदोलन और उससे जुड़े संगठन अब इस कार्य को पूर्ण करके विराम लेंगे।
0 टिप्पणियाँ