-->

संकल्प संस्था ने मेधावी छात्रा जानवी को किया सम्मानित

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी,ग्रेटर नोएडा। दिनांक मई 16-2024 दादरी क्षेत्र के दुजाना गाँव निवासी आजाद वर्मा की पुत्री जानवी वर्मा ने सी बी एस ई इंटरमीडिएट परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्लस्टर के टॉपर्स मे जगह बनाई। इस उपलब्धि पर संकल्प संस्था ने जानवी के घर जाकर उसको पगड़ी व फूल माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संकल्प संस्था के संस्थापक शिक्षाविद भूपेन्द्र नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रतिभाओं की कोई कमी नही है अगर उनको सही मार्गदर्शन दिया जाय। महासचिव अमित नागर ने कहा कि बेटों के तरह बेटियों को भी शिक्षा के समान अवसर देने होंगे तभी समाज की प्रगति संभव है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर,महासचिव अमित नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव अमित नागर,सह सचिव मनोज नागर सहित मनीष नागर,रणवीर नागर,सोनू नागर,श्रीपाल नागर आदि लोगों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ