दुसरी मिनी सब जूनियर चौथे जूनियर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। दिनाँक मई 04/2024 को दूसरे मिनी सब जूनियर / चौथे जूनियर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप हुई | जिसमें 50 बालक एवं बालिकाओं की टीम ने प्रतिभाग लिआ। बालक वर्ग की केटेग्री में प्रथम स्थान पर एम्स और दूसरे स्थान पर गहलोत इंटरनेशनल स्कूल एव तीसरे स्थान पर YPS  स्कूल रहा | अंडर-14  में प्रथम स्थान पर गहलोत इंटरनेशनल स्कूल ,दूसरे स्थान पर आर्यव्रत स्कूल तीसरे स्थान पर सत. जॉर्ज स्कूल रहा। अंडर 19 में प्रथम स्थान पर मिहिर भोज स्कूल , दूसरे स्थान पर YMS  तीसरे स्थान पर ज.डी हाई स्कूल व आर्यव्रत स्कूल की टीम रही। बालिका वर्ग की केटेग्री में अंडर -12 में प्रथम स्थान पर अफीसर इंटरनेशनल स्कूल , दूसरे स्थान पर गहलोत इंटरनेशनल स्कूल एव तीसरे स्थान पर K.V  नॉएडा व देशराज पब्लिक स्कूल रहा। अंडर 14 बालिका वर्ग में K.V  नोएडा प्रथम स्थान पर रही,दूसरे स्थान पर गहलोत इंटरनेशनल स्कूल एव तीसरे स्थान पर स. स्कूल व मयूर स्कूल रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर K.V नॉएडा ,दूसरे स्थान पर श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल एव तीसरे स्थान पर NCPE व् दुजाना पब्लिक स्कूल रहा। ओवर आल केश प्राइस में गर्ल्स केटेग्री में प्रथम स्थान पर YMS  रही जिसको 25  हजार की इनामी राशि से और दूसरे स्थान  पर गहलोत इंटरनेशनल स्कूल रही जिसको 15  हजार की इनामी राशि से और तीसरे स्थान पर रही आर्यव्रत स्कूल को ११ हजार की इनामी राशि से पुरुस्कृत किआ गया |
बालकवर्ग की केश प्राइस की केटेग्री में प्रथम स्थान पर क.व् नोएडा रही जिसको 25 हजार की इनामी राशि दी गयी ,दूसरे स्थान पर गहलोत इंटरनेशनल स्कूल रही जिसको इनमी राशि 15 हजार दी गयी एव तीसरे स्थान पर ऑफ़िसर इंटरनेशनल स्कूल रही जिसको इनामी राशि के तौर पर 11 हजार रू○ दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बबिता नागर ,डॉ. सुशिल राजपूत रहे एव प्रतियोगिता में पुरस्कारों का वितरण बबिता नागर ,डॉ. यशोदा ,डॉ. सुशिल ,डॉ. आंनद भाटी एव पप्पल गोस्वामी के द्वारा हुआ और मौक़े पर सुशिल भाटी ,सचिन अली ,प्रशांत,गौरव अलावत मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments