-->

लॉयड इंस्टिट्यूट फार्मेसी में छात्र-छात्राओं को दिया गया, एनिमल हैंडलिंग का प्रशिक्षण !


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा ।के नॉलेज पार्क-2 स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी   फार्मेसी  में लॉयड  एनिमल फैसिलिटी फॉर एक्सपेरिमेंटशन के द्वारा  एनीमल हैंडलिंग  और बेसिक एक्सपेरिमेंटल   तकनीक  पर एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला  का आयोजन किया गया । इसमें  दिल्ली , एन ० सी०  आर ० के विभिन्न  कॉलेजों और यूनिवर्सिटी जिसमे डीपीएसआरयू ,जामिया हमदर्द ,आई ऍफ़ टी एम ०,मेट्रो,आईटीएस० आदि  के लगभग 70  से अधिक  बी ० फार्म ० और एम ० फार्म ० के छात्रों  ने  हिस्सा लिया ।आईजीआईबी नई दिल्ली के डा0 विजय पाल सिंह, जेएनयू नई दिल्ली के सेंट्रल  लेबोरेटरी एनिमल रिसोर्सेज  चीफ़ वेटरनरी ऑफिसर  डा0 दिनेश के यादव, एनबीआरसी, मिनिस्ट्री ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डा0 इंद्रजीत यादव ने बतौर रिसोर्स पर्संस वर्कशॉप  को संबोधित  किया। डा0 विजय पाल सिंह ने  प्रयोगों में जानवरों के उपयोग एवं नैतिकता से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे विस्तार से बताया ।  उन्होंने  कहा कि नई दवा विकसित करने और अन्य उत्पादों की सुरक्षा का परीक्षण करने के लिए पशुओं पर प्रयोग करते हुए नैतिकता का ख्याल रखा जाए। पशु प्रयोगों को यथासंभव मानवीय बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानवरों पर प्रयोगों को वैकल्पिक तकनीकों से और बेहतर बनाने  की जरूरत है। उन्होंने भविष्य में संपूर्ण जानवर के बजाए कोशिका संवर्धन का प्रयोग, कंप्यूटर मॉडल ,ए ०आई० जैसी आधुनिक तकनिकियो के  उपयोग से और सुगम बनाने पर  बल देने की बात की ।
 डा0 दिनेश के०  यादव ने  कहा कि रिसर्च में एनिमल एक्सपेरिमेंट के दौरान उनके दर्द और कष्ट को कम करने की जरूरत है। प्रयोग करते समय जानवरों की दर्द और पीड़ा को कम करना एक नैतिक आवश्यकता है।उन्होंने एनिमल एथिक्स के महत्व बारे जानकारी दी। इस वर्कशॉप  में  एनिमल एक्सपेरिमेंटल मॉडल्स के बारे में जानकारी दी गयी।  ड्रग  रिसर्च में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न स्टडी डिजाइन के बारे में भी विस्तार  से छात्रों को अवगत  कराया गया ।  जीव जंतुओं पर परीक्षण करने के नियमों और  एनिमल हाउस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला  में छात्रों को तीन ग्रुप में बांटा गया और लैब में उन्हें ड्रग डोज़  कैलकुलेट करना , एनिमल हैंडलिंग की विभिन्न तकनीकियों का प्रशिक्षण दिया गया । ट्रैनिग के अंत में क्विज कम्पटीशन आयोजित किया गया । प्रथम ,द्वितीय  और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को वॉलिडिक्टरी  सेशन में ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और अन्य छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया । लायड ग्रुप की समूह निदेशिका डा० वंदना अरोरा सेठी  ने प्रशिक्षण कार्यशाला के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए रिसोर्स पर्संस ,सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और फैकल्टीज को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का समय -समय पर आयोजन करने के लिए प्रेरित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ