ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर ।बोर्ड रिजल्ट में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। आज दिनांक 13 मई 2024 को कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें अथर्व शेरावत ने सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था सिंह तथा उदित नागर 96.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। आकृति शर्मा ने 95.6% अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा चौथे स्थान पर वाई. मोहन शिवा वैष्णव ने 95.2 प्रतिशत प्राप्त किये। गत वर्ष 2023-24 में विद्यालय से कक्षा 10 के लिए 56 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दीं । विद्यालय का रिजल्ट शत्-प्रतिशत रहा। 90% से ऊपर 20 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ की। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करते रहने हेतु उन्हें प्रेरित किया। प्रधानाचार्या ने विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावक गण को भी इस अवसर पर बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ