-->

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा।भगवान  परशुराम  के जन्मोत्सव के उपलक्ष में ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष  व्रजानंद शर्मा ने भगवान  परशुराम  के जन्मोत्सव का विशेष आयोजन किया हवन यज्ञ के साथ समस्त सदस्यों ने भगवान परशुराम को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण की अपने संस्कृति और संस्कार को बचाए रखने के लिए सदैव तट पर तैयार रहेंगे और धर्म की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करेंगे इस शुभ अवसर पर ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित युगेंद्र भारद्वाज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने फिर एक बार नारा दोहराया संस्कृति बचाओ संस्कार अपनाओ उन्होंने कहा धर्मो रक्षति रक्षिता यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा  इस अवसर पर करुणानिधि पांडे अतुल शर्मा, कपिल शर्मा, ललित शर्मा,पिंटू शर्मा,विकी शर्मा,मुकुल शर्मा,नवीन शर्मा,ललितशर्मा के साथ कई लोगों को ब्रह्म कीर्ति रक्षक बल की सदस्यता दी गई और साथ में रहे डॉक्टर हरवीर शर्मा छत्रपाल मास्टर  ओमवीर बैसला जी विनोद पंडित जी प्रेम पंडित, आचार्य शिवकिशोर , सुनील शर्मा रविंद्र चौधरी बालेंद्र मिश्रा भूपेंद्र सिंह नरेंद्र शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ