राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दादरी में स्थित एनटीपीसी पावर प्लान्ट में आज  राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्नि शमन सेवा केन्द्र पर किया गया। समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गम्पा ब्रहम्मा  राव कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी दादरी  राज प्रताप सिंह, कमाण्डेन्ट केऔसुब एवं प्रबंधन के सभी अधिकारीगण, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बल सदस्य व परिवार, स्कूल के बच्चे व उनके परिजन, स्थानीय स्कूल के शिक्षक, संयत्र कर्मी महिलायें एवं बच्चे सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के दौरान केआँसुब के बल सदस्यों द्वारा संयत्र से संबन्धित अग्नि शमन एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। कमाण्डेन्ट  राज प्रताप सिंह ने अग्नि शमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला तथा अग्नि मुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें के विषय पर अपने कर्तव्य के दौरान अपना योगदान करने एवं कार्य करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि द्वारा दिनांक 14.04. 2024 से दिनांक 20.04. 2024 तक राष्ट्रीय अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रकार के अग्नि शमन सुरक्षा प्रतियोगताओं के दौरान विजेता रहे ।प्रतियोगियों को पुरूष्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान सहायक कमाण्डेन्ट  पी० ए० शीजो द्वारा सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये विभिन्न प्रतियोगताओं के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले अधिकारियो, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सयत्र एवं केआँसुब की ग्रहणियों को आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ कर हिस्सा लेने के लिये धन्यबाद किया व अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिये प्रत्येक की सहभागिता पर जोर दिया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि  गम्पा ब्रहम्मा  राव कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी दादरी द्वारा संयत्र में स्थित मुख्य इकाईयो में सभावित अग्नि सबन्धी एव उससे निपटने के संबन्ध में तैनात कर्मचारियों की वर्ष 2024 भारत सरकार द्वारा घोषित नारा “बग्रि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्री य निर्माण में योगदान दें के सहभागिता तत्परता से कार्य करने पर जोर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments