भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के पक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर जिले के झज्जर कस्बे जनसभा को संबोधित किया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 

ग्रेटर नोएडा।सिकंदराबाद। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर जिले के झज्जर कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुद्ध नगर से प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि हर आदमी अपने आप को डॉक्टर महेश शाह शर्मा समझे और जिम्मेदारी से चुनाव में जुड़ जाए उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें जिताना जरूरी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा की जनता को बड़ा गुरूमंत्र दिया है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान के दिन तक गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को डा. महेश शर्मा बनकर काम करना है। ऐसा करने से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा होगा।गुरूवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के झाझर कस्बे में CM योगी भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के लिए वोट मांगने आए थे। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी घर-घर नहीं जा सकता है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है। चुनाव के 14 दिन के समय में घर-घर जाना संभव नहीं है। इसलिए चुनाव यानि 26 अप्रैल तक गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, भाजपा के समर्थक, नरेन्द्र मोदी को चाहने वाले प्रत्येेक व्यक्ति को डा. महेश शर्मा बनना पड़ेगा। उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से हाथ उठवाकर सहमति ली कि वें डा. महेश शर्मा को तीसरी बार सांसद बनाकर लोकसभा में जरूर भेजेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद डा. महेश शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि डा. महेश शर्मा ने हमेशा विकास परख राजनीति की है। उन्होंने राजनीति से कभी भी अपना खुद का फायदा नहीं किया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट से देश तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। साथ ही जेवर एयरपोर्ट का सबसे ज्यादा फायदा सिकन्द्राबाद, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा तथा नोएडा की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में ईलाज करा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के इतने काम हुए जितने कामों की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फस्ट बनाम परिवार फस्ट का चुनाव है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 140 करोड़ का पूरे राष्ट्र का परिवार है। दूसरी तरफ सपा तथा बसपा के लोगों के लिए केवल अपना परिवार है। अब जनता को तय करना है कि वें जनता किसके साथ है। इस मौके पर गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने बताया कि सीएम… योगी के प्रयास से गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का काम हुआ है। डा. महेश शर्मा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता का कर्जदार हूं। कर्ज इतना बड़ा है कि यदि मैं अपने शरीर की खाल की जूती बनाकर क्षेत्र की जनता के पैरों में पहना दूं तो इस क्षेत्र की जनता का कर्ज नहीं उतार सकता हूं।

Post a Comment

0 Comments