दिल्ली पब्लिक स्कूल, में अग्नि शमन कार्यशाला ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में सीआईएसफ एनटीपीसी, विद्युत नगर शाखा की ओर से अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीआईएसफ अग्निशमन शाखा ने अग्निशमन सप्ताह के उपलक्ष में विद्यालय में कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के समक्ष अग्निशमन की विभिन्न गतिविधियों को संपन्न किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अग्नि शमन सप्ताह मनाने का कारण तथा उद्देश्य से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अग्नि लगने के कारण तथा उसे जल्द से जल्द बुझाने की विभिन्न गतिविधियों को प्रयोगात्मक रूप से करके दिखाया।इस कार्यक्रम के संचालक सीआईएसएफ, एनटीपीसी, विद्युत नगर की फायर विंग के श्री शमशेर सिंह निरीक्षक ,  मनीष सिपाही थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसी भी दुर्घटना के समय बचाव के कार्यों तथा प्राथमिक उपचार से विद्यार्थियों को परिचित कराना था। सीआईएसफ के जवानों ने दुर्घटना के समय बचाव यंत्रों का प्रयोग करना सिखाया ताकि किसी भी दुर्घटना के समय विद्यार्थी तथा शिक्षक सभी बचाव  हेतु इन यंत्रों का प्रयोग आसानी से कर सके।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने सीआईएसएफ के जवानों को इस कार्यशाला हेतु धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों को भी उनकी एकाग्रता के साथ इस कार्यशाला का लाभ उठाने की ओर प्रेरित किया।समस्त शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया।



Post a Comment

0 Comments