विश्व लिवर दिवस पर स्वस्थ शरीर के लिए एक उपाय करो योग रहो निरोग: डॉक्टर मनीष कुमार गुप्ता


दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद 
गाजियाबाद:- विश्व लिवर दिवस के अवसर पर एक वार्ता के दौरान डॉक्टर मनीष कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है हम लोगों को लीवर स्वस्थ रहे, के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है अगर हमारा लीवर स्वस्थ होगा तो हम कई गम्भीर बीमारियों से लड़ने की हिम्मत रखता है लीवर का कार्य हमारे द्वारा खाये हुए खाने को पहचाने का कार्य करता है और महत्वपूर्ण बात है शरीर में होने वाले बदलाव में मददगार साबित होता है डॉ मनीष कुमार गुप्ता पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र में कार्यरत है उन्होंने इस क्षेत्र शोधकर कर अनुभव प्राप्त किया है
गैस्ट्रोलॉजिस्ट, एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन, एमडी गैस्ट्रोलॉजिस्ट और हैपेटॉलजिस्ट में जीबी पंत हॉस्पिटल नई दिल्ली हें, डॉ मनीष कुमार गुप्ता एनसीआर में लगभग डेढ़ दशकों से हज़ारों जिंदगियां बचा चुके हैं उन्होंने उनके द्वारा किए गए इलाज से हजारों रोगी स्वस्थ जीवन जी रहे हैं ।चिंता व्यक्त करते हुए कहा नान अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज से आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस रोग से ग्रस्त है लीवर के रोगों को साधन रूप से ना ले विश्व लिवर दिवस के अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया आज व्यक्ति दौड़ती भागती जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रहा, व्यक्ति का शरीर लिवर खराब होने पर कई इशारे करता है, जैसे पेट में दर्द, भूक ना लगना, जी मिलाना, बार-बार उल्टी आने पर इसको साधारण ना समझे इसका मतलब आपके लीवर में कोई समस्या है आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें वही बताते हैं इसके अलावा और दिखाई देने वाले लक्षण जैसे छाती में भारीपन, छाती में जलन का एहसास होना बदहजमी रहना तथा पेट में ज्यादा गैस बनना आए दिन यह समस्या उत्पन्न हो जाती है और लीवर खराब होने से शरीर आलस शिकार हो जाता है शरीर कमजोर होने लगता है तथा मुंह का स्वाद भी चला जाता है या लक्षण गंभीर रोगों न्योता देता है इस स्थिति में आप आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं इस कार्यक्रम के पार्टनर लिवर केयर रहे डॉक्टर मनीष कुमार गुप्ता बताते हैं।स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन 30 मिनट व्यायाम एवं योग आसन प्रारंभ करें और जंक फूड का सेवन ना करें आप अपने आप को इस माहौल में भी स्वस्थ रख सकते हैं और कई रोगों को आने से रोक सकते हैं 
मैं आपको महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुझाव देता हूं हर रोज करोगे योग, रहोगे निरोग इस विश्व लिवर दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

Post a Comment

0 Comments